बीकानेर. जिले के पीबीएम अस्पातल के मनोरोग विभाग में गुरुवार को एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी सेंटर की शुरुआत हुई. केंद्रीय सामाजिक व न्याय मंत्री डॉ. विनोद कुमार ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, ए नारायण स्वामी और प्रतिमा भौमिक की मौजूदगी में वर्चुअली इसका उद्घाटन किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश का ऑडियो विजुअल प्रसारण भी किया गया.
11 करोड़ लोगों को बना चुके सहभागी : उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक 11 करोड़ लोगों को स्पोर्ट्स क्लब, बाइक रैली, म्यूजिकल नाइट आदि माध्यम के जरिए जागरूक किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त खुशहाल भारत की परिकल्पना को साकार करने में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें - नशामुक्ति के लिए ब्रह्मकुमारी संस्थान से केंद्र ने किया MoU, जनजागरूकता का मास्टर प्लान तैयार
प्रदेश के चौथे सेंटर का हुआ शुभारंभ : संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से देश में 41 नशा मुक्ति उपचार केंद्र खोले गए हैं. इसमें प्रदेश के चार जिलों जोधपुर, पाली, अजमेर के साथ बीकानेर शामिल है. वहीं, उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की, कि वो नशे से दूर रहे. नशा परिवार को बर्बाद करने का काम करता है.
संभाग व आसपास के जिलों के मरीजों का होगा उपचार : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से बीकानेर व आसपास के जिलों के व्यसन से ग्रसित मरीजों का उपचार अब संभव हो सकेगा. साथ ही ये संस्थान नशा मुक्त भारत अभियान में अहम सहभागिता निभा सकेगा. इस केंद्र में शराब, डोडा पोस्त, गांजा, भांग, अफीम, हेरोइन, स्मैक, इंजेक्शन, तम्बाकू व नशीली दवाओं के उपयोग से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - चूरू में साइकिल रैली निकालकर युवाओं ने दिया नशा मुक्ति का संदेश...
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी केंद्र में ओपीडी और आईपीडी रोगियों का मूल्यांकन, परामर्श, मनोसामाजिक हस्तक्षेप, मनोशिक्षा व सलाह प्रदान की जाएगी.