ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा - हमने अमेठी की जनता को कभी अपमानित नहीं किया - Union Minister Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार (Union Minister Smriti Irani) को अमेठी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को चेक देकर सम्मानित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 5:31 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं अमेठी

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेठी पहुंचीं. जहां उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आशा बहुओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया. इसके बाद स्मृति ईरानी ने ताला खजुरी स्थित नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन करके आम जन मानस को समर्पित किया. स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.

नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आशा बहू को संबोधित किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को चेक देकर सम्मानित किया. इसके बाद उनका काफिला ताला खजूरी स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन कर आम लोगों को सौंपा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा नेता डब्बू सिंह के पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी किठावर संपर्क मार्ग की चौड़ीकरण की आधारशिला भी रखी. इस संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से इलाके के लोग कर रहे थे. 3619.55 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं अमेठी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को अमेठी के काली मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि '50 साल के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ. इसका क्या कारण है? उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव हारने के बाद भी अमेठी का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि हमने अमेठी की जनता को कभी अपमानित नहीं किया ना उनके साथ कोई अपमानजनक शब्द कहा. आज हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि दुख की घड़ी में आप चुनाव हारने के बाद यहां लौट कर नहीं आए. कोविड के समय में जब मौत सामने खड़ी थी, जब लोगों को आपकी जरूरत थी, तब राहुल गांधी यहां दिखाई नहीं पड़े. वहीं, भाजपा के कार्यकर्ता मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी सुविधाएं लेकर लोगों के पास पहुंच रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि हाल में ही राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर आए थे. उन्होंने कहा था हम न्याय करेंगे. लेकिन, अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री में जिन किसानों की जमीन गई थी उनके साथ न्याय नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि अमेठी के चार लाख 40 हजार परिवार कोविड काल से मुफ्त में अनाज पा रहे हैं. आने वाले दिनों में 5 साल तक अमेठी की जनता के साथ देश की डेढ़ करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिलता रहेगा.'

यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी ने बौद्ध विकास योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की रखी आधारशिला

यह भी पढ़ें : नारी शक्ति कॉन्क्लेव : स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार और कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं अमेठी

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेठी पहुंचीं. जहां उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आशा बहुओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया. इसके बाद स्मृति ईरानी ने ताला खजुरी स्थित नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन करके आम जन मानस को समर्पित किया. स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.

नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आशा बहू को संबोधित किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को चेक देकर सम्मानित किया. इसके बाद उनका काफिला ताला खजूरी स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन कर आम लोगों को सौंपा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा नेता डब्बू सिंह के पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी किठावर संपर्क मार्ग की चौड़ीकरण की आधारशिला भी रखी. इस संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से इलाके के लोग कर रहे थे. 3619.55 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं अमेठी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को अमेठी के काली मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि '50 साल के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ. इसका क्या कारण है? उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव हारने के बाद भी अमेठी का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि हमने अमेठी की जनता को कभी अपमानित नहीं किया ना उनके साथ कोई अपमानजनक शब्द कहा. आज हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि दुख की घड़ी में आप चुनाव हारने के बाद यहां लौट कर नहीं आए. कोविड के समय में जब मौत सामने खड़ी थी, जब लोगों को आपकी जरूरत थी, तब राहुल गांधी यहां दिखाई नहीं पड़े. वहीं, भाजपा के कार्यकर्ता मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी सुविधाएं लेकर लोगों के पास पहुंच रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि हाल में ही राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर आए थे. उन्होंने कहा था हम न्याय करेंगे. लेकिन, अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री में जिन किसानों की जमीन गई थी उनके साथ न्याय नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि अमेठी के चार लाख 40 हजार परिवार कोविड काल से मुफ्त में अनाज पा रहे हैं. आने वाले दिनों में 5 साल तक अमेठी की जनता के साथ देश की डेढ़ करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिलता रहेगा.'

यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी ने बौद्ध विकास योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की रखी आधारशिला

यह भी पढ़ें : नारी शक्ति कॉन्क्लेव : स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार और कांग्रेस पर साधा निशाना

Last Updated : Mar 16, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.