ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी बोलीं, जनता मोदी की रक्षाकवच, गांधी खानदान नहीं कर पाएगा बाल भी बांका - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (lok sabha election 2024) ने बुधवार को संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

वाराणसी पहुंचीं स्मृति ईरानी व केशव प्रसाद मौर्य
वाराणसी पहुंचीं स्मृति ईरानी व केशव प्रसाद मौर्य (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 10:00 AM IST

वाराणसी पहुंचीं स्मृति ईरानी व केशव प्रसाद मौर्य (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

वाराणसी : 1 जून को अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए वाराणसी में पीएम मोदी के समर्थन में बीजेपी की पूरी ताकत लगी हुई है. बुधवार को वाराणसी में एक के बाद एक कई बड़े नेताओं का आना हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संयुक्त जनसभा की.

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि काशी को गौरव होना चाहिए कि इनके सांसद ने देश की महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया. यही नहीं माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन देने का कार्य किया. इस बात से हर काशीवासी को गौरव होना चाहिए. कांग्रेस की यह मंशा हो गई है कि वह पाकिस्तान के नागरिकों के लिए बॉर्डर खोलने को तैयार हो गया है. जबकि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार इस कार्य का विरोध करने के लिए तैयार है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हम अमेठी वाले हैं. लंबा भाषण नहीं देंगे, जो हमें करना था वोट पड़ने से पहले वह काम हम कर चुके हैं. बड़ा-बड़ा भाषण देते थे राहुल गांधी. बड़ी ढींग हांकते थे, एक सामान्य भाजपा के कार्यकर्ता से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हुई राहुल गांधी में और वह मोदी को आंख दिखाता है. आज विश्व के हर राम भक्त की ओर से आभार व्यक्त कर रही हूं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि 10 लाख पार का नारा सिर्फ नारा नहीं वह जय घोष है. एक अकेला मोदी सब पर भारी पड़ रहा है. एक अकेले मोदी के पीछे 10 लाख नागरिक काशी के खड़े हों उसको कैसा डर. मोदी का पाकिस्तान में इतना डर है कि अभिनंदन को सकुशल वापस किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि पंजाब में जिसने बंटवारा देखा मैं उसकी तीसरी पीढ़ी हूं. उस क्षत्रिय परिवार की जो बंटवारे के बाद जिसका परिवार हिंदुस्तान आया और फिर मुरादाबाद में आकर रहा है. आज उस पंजाब में जाकर मुझे हैरानी हुई. कांग्रेस के नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास सत्ता आई तो पंजाब का बॉर्डर खोल देंगे, ताकि पाकिस्तानी सीधे पंजाब में आएं. अपना काम करें डॉक्टर को दिखाना हो दिखाएं, व्यवसाय करना हो करें. काशी के सांसद के साथ हिंदुस्तान खड़ा है और कांग्रेसी पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं.

वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में जय श्री राम का जय घोष हो रहा है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया. अब हर हर महादेव हो रहा है. जब रामलला को न्याय मिला है तो अब विश्वास रखिए तो काशी में बाबा को भी न्याय मिलेगा. रामलला को न्याय मिला है तो मेरे कान्हा को न्याय जरूर मिलेगा. 2024 के इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामलला के जन्म स्थान से रामलला को हटाकर फिर से बाबरी मस्जिद बनाने वाले बैठे हैं और दूसरी तरफ औरंगजेब के नाम की निशानी मिटाने के लिए शिव भक्त और हर काशीवासी न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं. 2014 में लहर थी, 2019 में आंधी थी और 2024 में मोदी का तूफान है, लेकिन 2024 में यह तूफान सुनामी का रूप लेने जा रहा है. कांग्रेस इंडी गठबंधन की जमानत जब्त होने जा रही है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 100 में 80 हमारा है, 20 में बटवारा है और उस 20 में भी हमारा है, क्योंकि 100 में से 100% हमारा है. यहां कोई नहीं बंटवारा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं एक लाइन लिखी है 24 घंटे, 24 कैरेट, 24 की तैयारी एक अकेला मोदी हर गठबंधन पर भारी.

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM केशव मौर्य ने कहा- सपा सांपनाथ, बसपा नागनाथ और कांग्रेस कालिया नाग है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इंडी गठबंधन पर किया वार- कहा- यह गुंडे, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के गठबंधन हैं - Lok Sabha Election 2024

वाराणसी पहुंचीं स्मृति ईरानी व केशव प्रसाद मौर्य (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

वाराणसी : 1 जून को अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए वाराणसी में पीएम मोदी के समर्थन में बीजेपी की पूरी ताकत लगी हुई है. बुधवार को वाराणसी में एक के बाद एक कई बड़े नेताओं का आना हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संयुक्त जनसभा की.

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि काशी को गौरव होना चाहिए कि इनके सांसद ने देश की महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया. यही नहीं माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन देने का कार्य किया. इस बात से हर काशीवासी को गौरव होना चाहिए. कांग्रेस की यह मंशा हो गई है कि वह पाकिस्तान के नागरिकों के लिए बॉर्डर खोलने को तैयार हो गया है. जबकि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार इस कार्य का विरोध करने के लिए तैयार है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हम अमेठी वाले हैं. लंबा भाषण नहीं देंगे, जो हमें करना था वोट पड़ने से पहले वह काम हम कर चुके हैं. बड़ा-बड़ा भाषण देते थे राहुल गांधी. बड़ी ढींग हांकते थे, एक सामान्य भाजपा के कार्यकर्ता से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हुई राहुल गांधी में और वह मोदी को आंख दिखाता है. आज विश्व के हर राम भक्त की ओर से आभार व्यक्त कर रही हूं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि 10 लाख पार का नारा सिर्फ नारा नहीं वह जय घोष है. एक अकेला मोदी सब पर भारी पड़ रहा है. एक अकेले मोदी के पीछे 10 लाख नागरिक काशी के खड़े हों उसको कैसा डर. मोदी का पाकिस्तान में इतना डर है कि अभिनंदन को सकुशल वापस किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि पंजाब में जिसने बंटवारा देखा मैं उसकी तीसरी पीढ़ी हूं. उस क्षत्रिय परिवार की जो बंटवारे के बाद जिसका परिवार हिंदुस्तान आया और फिर मुरादाबाद में आकर रहा है. आज उस पंजाब में जाकर मुझे हैरानी हुई. कांग्रेस के नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास सत्ता आई तो पंजाब का बॉर्डर खोल देंगे, ताकि पाकिस्तानी सीधे पंजाब में आएं. अपना काम करें डॉक्टर को दिखाना हो दिखाएं, व्यवसाय करना हो करें. काशी के सांसद के साथ हिंदुस्तान खड़ा है और कांग्रेसी पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं.

वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में जय श्री राम का जय घोष हो रहा है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया. अब हर हर महादेव हो रहा है. जब रामलला को न्याय मिला है तो अब विश्वास रखिए तो काशी में बाबा को भी न्याय मिलेगा. रामलला को न्याय मिला है तो मेरे कान्हा को न्याय जरूर मिलेगा. 2024 के इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामलला के जन्म स्थान से रामलला को हटाकर फिर से बाबरी मस्जिद बनाने वाले बैठे हैं और दूसरी तरफ औरंगजेब के नाम की निशानी मिटाने के लिए शिव भक्त और हर काशीवासी न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं. 2014 में लहर थी, 2019 में आंधी थी और 2024 में मोदी का तूफान है, लेकिन 2024 में यह तूफान सुनामी का रूप लेने जा रहा है. कांग्रेस इंडी गठबंधन की जमानत जब्त होने जा रही है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 100 में 80 हमारा है, 20 में बटवारा है और उस 20 में भी हमारा है, क्योंकि 100 में से 100% हमारा है. यहां कोई नहीं बंटवारा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं एक लाइन लिखी है 24 घंटे, 24 कैरेट, 24 की तैयारी एक अकेला मोदी हर गठबंधन पर भारी.

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM केशव मौर्य ने कहा- सपा सांपनाथ, बसपा नागनाथ और कांग्रेस कालिया नाग है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इंडी गठबंधन पर किया वार- कहा- यह गुंडे, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के गठबंधन हैं - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.