गोड्डाः जिला में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को यहां पहुंचे. यहां उन्होंने झामुमो पर बरसे और जेएमएम का एक नया फूलफॉर्म बताते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में जुर्म, मर्डर और माफिया की सरकार चल रही है. जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बोलते रहे और कहा कि राज्य में सिर्फ लूट खसोट वाली सरकार है. झामुमो के साथ ही कांग्रेस व राजद को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग वोट के लालच मे बांग्लादेश के लोगों पहले ला रहे हैं फिर उन्हें आधार कार्ड बनवा कर बसा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा देश के सभी हिस्से के लोग अपने हैं लेकिन विदेशियों को अपनी जमीन पर हिस्सा नहीं देंगे. आज बांग्लादेशी लोग झारखंड की बेटियों को बहला-फुसलाकर उनसे शादी करते हैं और वे फिर लड़कर राजनीतिक हिस्सेदारी करते हैं. इस दौरान संथाल में रुबिया पहड़िया का जिक्र किया. हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड में पहाड़ के पहाड़ बेच दिए जाए रहे हैं. वहीं रेत का अवैध कारोबार हो रहा है, अगर भाजपा की सरकार आयी तो घर बनाने के लिए रेत मुफ्त में दिये जाएंगे.
परिवर्तन की गूंज से
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2024
गूंज रहा है झारखंड pic.twitter.com/SO2TppKb9E
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये रोटी, बेटी और माटी का मसला है, इसलिये ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हमारी रोटी भी छीनी जा रही है. विदेशी लोग आकर हमारा रोजगार छीन रहे हैं. लेकिन इन सबसे बड़ी बात है कि हमारी मिट्टी पर विदेशी कब्जा कर रहे हैं. ऐसे में अगर इन्हें बचाना है तो वर्तमान सरकार हटाना ही होगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अमित मंडल व पूर्व महगामा विधायक अशोक भगत समेत भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आज झारखंड के गोड्डा में बहनें मिली और पोटली में मिट्टी तथा चावल सौंपकर बोली कि यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है, इन्हें बचाओ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2024
बहनों, मैं वचन देता हूं कि झारखंड में भाजपा सरकार आएगी और माटी भी बचेगी, बेटी भी बचेगी और रोटी भी बचेगी।
यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। pic.twitter.com/R8tx58CiEO
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में गरजे अर्जुन मुंडा और चंपाई, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी - BJP Parivartan Yatra