लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 अब करीब आ रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. जिन पार्टियों को गठबंधन में चुनाव लड़ना है वह एक साथ आ रही हैं. पहले से ही गठबंधन में शामिल दल भी मजबूती से चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद अब एनडीए गठबंधन में शामिल दल भी एनडीए के साथ मजबूती से जुड़े रहने की बात कर रहे हैं. भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में मिलकर मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि वे जहां जाते हैं, सब खत्म हो जाता है. देश मोदी के साथ है.
विकास यात्रा के साथ जनता चल रही : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि वे जहां-जहां यात्रा निकालते हैं वहां लगभग सब खत्म हो जाता है. हम विकास यात्रा निकालते हैं उस विकास यात्रा के साथ जनता चल रही है. जनता विकास यात्रा के रथ पर सवार है. एक बार फिर लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही बड़ी जीत होगी.
यह भी पढ़ें : 13 जनवरी को लखनऊ में ताकत दिखाएंगे संजय निषाद, निमंत्रण लेकर राजभर के पास पहुंचे