ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद ने कसा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज, कहा-जहां राहुल गांधी जाते हैं, सब खत्म हो जाता है

यूपी में एनडीए के सहयोगी और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Union Minister Sanjay Nishad) ने सपा-कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने दावा किया जनता एनडीए के साथ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 6:42 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 अब करीब आ रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. जिन पार्टियों को गठबंधन में चुनाव लड़ना है वह एक साथ आ रही हैं. पहले से ही गठबंधन में शामिल दल भी मजबूती से चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद अब एनडीए गठबंधन में शामिल दल भी एनडीए के साथ मजबूती से जुड़े रहने की बात कर रहे हैं. भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में मिलकर मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि वे जहां जाते हैं, सब खत्म हो जाता है. देश मोदी के साथ है.

जनता पीएम मोदी के साथ : कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का कहना है कि सीट और जीत में अंतर है. जीत एनडीए के साथ है क्योंकि 'इंडिया' के पास 39 पार्टियां हैं. उनके पास वोट बैंक है. उनके पास हर जाति, धर्म और हर वर्ग के लोग हैं. मोदी की गारंटी है कि हमने जो कहा वह किया और वह करके दिखाया है, इसलिए जनता पीएम मोदी के साथ है. जनता जिसके साथ है वही जीतता है. हम एनडीए के साथ हैं. हम जैसे लोग मछुआ समुदाय आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियां जब तक कांग्रेस और सपा के साथ रहती थीं तो उनकी जीत होती रहती थी. जब हम एनडीए के साथ आ गए तो यहां जीत हो रही है. वे पार्टियां इन वर्गों के साथ भेदभाव करती थीं. यहां पर इन वर्गों को सम्मान मिलता है. उनके लिए योजनाएं बनती हैं. उनका विकास हो रहा है.


विकास यात्रा के साथ जनता चल रही : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि वे जहां-जहां यात्रा निकालते हैं वहां लगभग सब खत्म हो जाता है. हम विकास यात्रा निकालते हैं उस विकास यात्रा के साथ जनता चल रही है. जनता विकास यात्रा के रथ पर सवार है. एक बार फिर लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही बड़ी जीत होगी.

यह भी पढ़ें : 13 जनवरी को लखनऊ में ताकत दिखाएंगे संजय निषाद, निमंत्रण लेकर राजभर के पास पहुंचे

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ से पहले 500 नाविकों को मिलेगा रोजगार, मोदी-योगी सरकार कर रही समाज का उत्थान

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 अब करीब आ रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. जिन पार्टियों को गठबंधन में चुनाव लड़ना है वह एक साथ आ रही हैं. पहले से ही गठबंधन में शामिल दल भी मजबूती से चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद अब एनडीए गठबंधन में शामिल दल भी एनडीए के साथ मजबूती से जुड़े रहने की बात कर रहे हैं. भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में मिलकर मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि वे जहां जाते हैं, सब खत्म हो जाता है. देश मोदी के साथ है.

जनता पीएम मोदी के साथ : कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का कहना है कि सीट और जीत में अंतर है. जीत एनडीए के साथ है क्योंकि 'इंडिया' के पास 39 पार्टियां हैं. उनके पास वोट बैंक है. उनके पास हर जाति, धर्म और हर वर्ग के लोग हैं. मोदी की गारंटी है कि हमने जो कहा वह किया और वह करके दिखाया है, इसलिए जनता पीएम मोदी के साथ है. जनता जिसके साथ है वही जीतता है. हम एनडीए के साथ हैं. हम जैसे लोग मछुआ समुदाय आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियां जब तक कांग्रेस और सपा के साथ रहती थीं तो उनकी जीत होती रहती थी. जब हम एनडीए के साथ आ गए तो यहां जीत हो रही है. वे पार्टियां इन वर्गों के साथ भेदभाव करती थीं. यहां पर इन वर्गों को सम्मान मिलता है. उनके लिए योजनाएं बनती हैं. उनका विकास हो रहा है.


विकास यात्रा के साथ जनता चल रही : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि वे जहां-जहां यात्रा निकालते हैं वहां लगभग सब खत्म हो जाता है. हम विकास यात्रा निकालते हैं उस विकास यात्रा के साथ जनता चल रही है. जनता विकास यात्रा के रथ पर सवार है. एक बार फिर लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही बड़ी जीत होगी.

यह भी पढ़ें : 13 जनवरी को लखनऊ में ताकत दिखाएंगे संजय निषाद, निमंत्रण लेकर राजभर के पास पहुंचे

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ से पहले 500 नाविकों को मिलेगा रोजगार, मोदी-योगी सरकार कर रही समाज का उत्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.