भोजपुरः बिहार के आरा सांसद सह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आरा से दुर्ग के लिए राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. इसके अलावा साढ़े 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी रिवर फ्रंट स्टेशन का भी उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने महुली गंगा घाट से खवासपुर तक गंगा नदी पर बने पिपापुल को आधुनिकी तकनीक से जोड़ने के लिए करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से फौउंटून ब्रिज बनाने का शिलान्यास भी किया.
सांसद ने किया रिवर फ्रंट स्टेशन का उद्घाटनः केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली गंगा घाट और सिन्हा घाट सहित बिहार के 14 जगहों पर साढ़े 14 करोड़ रुपए की लागत से 5 स्टील और 9 HDPE से बनी रिवर फ्रंट स्टेशन(कम्यूनिटी जेटी) का उद्घाटन किया है. इस जलमार्ग के रास्ते यात्री और माल ढुलाई में लगे आवागमन वाली बड़ी जहाज के आने के बाद उसे तुरंत आधुनिक तकनीक से फ्लोड कर बड़ी जहाजों को पार कराया जा सकेगा.
आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का शुभारंभः आरा सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के द्वारा लंबे अरसे से राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को आरा से परिचालित करने की मांग को भी पूरा किया. मंत्री ने आरा रेलवे स्टेशन से आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को बकायदे हरी झंडी दिखाकर आरा रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया.
'गंगा जल परिवहन मार्ग में हो रहा विकास': इस दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री काफी खुश नजर आए. बीजेपी कार्यकर्ता सहित आम नागरिकों ने मंत्री आरके सिंह के प्रति आभार जताते हुए उनके द्वारा खींची जा रही लकीर की काफी चर्चा की. वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा जल परिवहन मार्ग में लगातार विकास हो रहा है और आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है.
"आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की मांग काफी दिनों से थी. इसका परिचालन शुरू हो गया है. अब यहां के लोगों को काफी सहुलियत होगी. रिवर फ्रंट स्टेशन बनने से विकास का मार्ग खुलेगा. पीएम मोदी के विकास कार्यक्रमों के कारण देश लगातार आगे बढ़ रहा है. मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद देता हूं."- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ेंः Arrah News : 'हम नॉर्मल नेता नहीं है, कोई पॉलिटिक्स समझाता है न..' ABVP कार्यकर्ताओं से बोले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह