दुर्ग : मोदी कैबिनेट में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद बिलासपुर सांसद तोखन साहू पहली बार शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री तोखन साहू शनिवार देर शाम रायपुर से भिलाई पहुंचे, जहां दुर्ग साहू समाज के सदस्यों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
"डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगा विकास" : मीडिया से बातचीत के दौरान तोखन साहू ने डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होने का दावा किया. तोखन साहू ने कहा, "छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है. डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा. हम सब मिलकर काम करेंगे. छत्तीसगढ़ व देश का गौरव बढ़ाने काम करेंगे."
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 10 सालों में देश के हर नागरिक के हित में कार्य किया है. देश का गौरव और सम्मान बढ़ा है. मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इस कार्यकाल में और भी ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे." - तोखन साहू, केन्द्रीय राज्य मंत्री, शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय
सरस्वती नगर पीएम आवास को लेकर दिया बयान : दुर्ग के सरस्वती नगर में बने प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी को लेकर तोखन साहू ने कहा, "जो भी गलत करेगा, उन पर कार्यवाही की जाएगी. अभी मेरे संज्ञान में नहीं है, पता लगाता हूं."
भिलाई के पावर हाउस में तोखन साहू के प्रथम आगमन पर साहू समाज और भाजपा के कार्यकर्ता ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. तोखन साहू को मोदी मंत्रीमंडल में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है. बिलासपुर लोकसभा से सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से प्रदेशवासियों में खुशी का माहौल है. तोखन साहू को अपने बीच पाकर भाजपाईयों में भी भारी उत्साह देखने को मिला.