अलीगढ़ : सड़क परिवहन व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मंगलवार को व्यापारियों के सम्मेलन में अलीगढ़ पहुंचे. एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस पर हमलावर दिखे. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता अग्निवीर योजना के बारे में कायदे से पढ़ लें, उसके बाद बात करें. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से कांग्रेसी नेता अनभिज्ञ हैं. सही तथ्य नहीं बता रहे हैं. वह कहते हैं कि चार साल बाद अग्निवीरों में से तीन अग्निवीरों को लात मार कर निकाल दिया जाएगा. वीके सिंह ने कहा कि वह पहले अग्निवीर योजना के बारे में जान लें, स्कीम अभी शुरू हुई है. पहला बैच गया है. अभी उसके चार साल बाकी है. उन्होंने कहा कि अभी से लोगों के मन में शंका पैदा की जा रही है. नियत साफ नहीं है. सिर्फ बरगलाने का काम किया जा रहा है.
जो भाजपा की तरफ आए हैं, वह समझदार लोग : राज्यसभा में समाजवादी पार्टी को तोड़ने के सवाल पर राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि जब कोई हार के कगार पर होता है तो वह तिनके को ढूंढता है. जिससे कुछ सहारा मिल जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा की तरफ आए हैं, वह समझदार लोग हैं. जिन्होंने वोटिंग में अपना वोट भाजपा को दिया है, उनको शायद लगा कि ऐसी पार्टी को समर्थन देना चाहिए, जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जिस पार्टी ने उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश से उत्तम प्रदेश में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खरीद फरोख्त समाजवादी पार्टी करती थी. सबसे ज्यादा पैसा भी उनके पास है. हम कहां से खरीद फरोख्त करेंगे. वहीं, तालों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के सवाल पर कहा कि वित्त मंत्री से इस बारे में व्यापारी बात करें, ताकि बदलाव हो सके.
सब पार्टियों के पास बांड : इलेक्टोरल बांड के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि यह लीगल था. इसमें अवैध कुछ भी नहीं था. सब पार्टियों के पास बांड है. इसमें अवैध कुछ भी नहीं था. वहीं, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दुरुपयोग कर चंदा जुटाने के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी मनोवृत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, क्या उन्होंने पैसा दिया. अगर उनके ऊपर सीबीआई रेड हो, तो क्या वह पैसा देंगे?
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पुरा महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक, कहा- पंजाब से चल रहा है किसान आंदोलन