गोरखपुरः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय राज्यमंत्रियों को बधाई दी. पंकज चौधरी महराजगंज से सातवीं बार सांसद चुने गए हैं और उन्हें मोदी सरकार में लगातार दूसरी बार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि बांसगांव से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए कमलेश पासवान को पहली बार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया है.
सीएम योगी से मुलाकात के दौरान पंकज चौधरी और कमलेश पासवान से मध्य पूर्वांचल और समूचे उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता हुई. बताया जा रहा है कि इन दोनों मंत्रियों से पूर्वांचल और खासकर उत्तर प्रदेश के लिए जो कुछ भी जनहित के लिए योजनाएं लागू की जा सकती हैं, उनको लाने पर बातचीत हुई. साथ साथ, अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में भी मंत्रालय से जुड़े कार्यों और परियोजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को बड़ा तोहफा और संदेश देने के लिए भी बातचीत हुई है.
बता दें कि पंकज चौधरी मोदी पार्ट-2 में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का लगभग ढाई साल का कार्यकाल रहा, जिसमें उन्होंने महाराजगंज जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया. आने वाले सालों में महाराजगंज जिला मुख्यालय भी रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा. सड़क की भी कई परियोजनाओं को वित्तीय स्वीकृति दिलाकर उसे फोरलेन आदि में तब्दील करने का कार्य करते हुए, भारत नेपाल के इस सीमावर्ती जिले को विकास की ओर आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिए. वहीं पहली बार मंत्री बनाए गए कमलेश पासवान से भी यह उम्मीद की जा रही है कि ग्राम्य विकास राज्य मंत्री होने से गांव के विकास और कुछ परियोजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता के बीच बड़ा संदेश पहुंचा जा सकता है. इसलिए जरूरत की चीजों को ध्यान में रखकर परियोजनाओं को तैयार करने पर बातचीत हुई.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में CM योगी कैंसर की अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन का किया उद्घाटन