पटना: अयोध्या में हो रहे रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे बिहार में उत्सव का माहौल है. मंदिरों में जहां भजन कीर्तन का दौर चल रहा है. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर भी खास तैयारी चल रही है. भाजपा नेता मनोज शर्मा के आवास पर भी हजारों की संख्या में दीपक जलाने की तैयारी की गई है. साथ ही शाम में भजन का आयोजन होना है.
अयोध्या में रामलला विराजमान: अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है. बिहार के अंदर भी उत्सव का माहौल है. ऐसे में बीजेपी ने पटना स्थित दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया है. इसके अलावा भाजपा नेताओं ने अपने-अपने आवास पर खास तैयारी की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर दीप उत्सव की तैयारी की गई है.
डाकबंगला पर कई कार्यक्रम आयोजित: वहीं, 22 जनवरी को श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की तरफ से पटना के डाकबंगला चौराहे पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. अष्टजाम का भव्य आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं, स्क्रीन पर लगातार अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
शाम को दीपोत्सव की शुरुआत: आयोजित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 2 बजे भगवान राम की आरती, दोपहर 2.30 बजे से महाप्रसाद वितरण, 4 बजे से विजय सोनी एवं आद्याशक्ति द्वारा मनोरम भजन की प्रस्तुति, संध्या 5.30 बजे से महामहिम राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलन से दीपोत्सव की शुरुआत होना है.
हजारों दीपक जलाने की तैयारी: इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर सोमवार को हजारों दीपक जलाए जाने हैं. दीपोत्सव को लेकर नित्यानंद राय ने खास तैयारी की है. इसके अलावा भाजपा के मीडिया संयोजक और पूर्व विधायक मनोज शर्मा के आवास पर भी भव्य तैयारी है. 2000 से ज्यादा दीपक जलाया जाना है.
भजन कीर्तन आयोजित: इसके साथ ही भजन कीर्तन संध्या आयोजित की जा रही है. साथ ही प्रसाद वितरण और भोजन का भी आयोजन होना है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़े- जहानाबाद के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अर्चना, भक्ति गीतों पर झूम रहीं महिलाएं