ETV Bharat / state

केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को आएंगे कानपुर, 10 हजार करोड़ की रिंग रोड का देंगे तोहफा - कानपुर की ताजी न्यूज

केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) 15 फरवरी को कानपुर आएंगे. वह शहर को 10 हजार करोड़ की रिंग रोड का तोहफा देंगे.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:04 AM IST

कानपुर: शहर को करीब 10000 करोड़ की लागत से बनने वाली रिंग रोड का तोहफा देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) 15 फरवरी को कानपुर आएंगे. एनएचएआई के अफसरों को यह जानकारी ईमेल से मिल गई है. विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने अब केंद्रीय मंत्री के आने की पुष्टि कर दी है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री को वैसे तो जनवरी में ही कानपुर आना था, इसके लिए तारीख भी तय हो चुकी थी लेकिन अचानक ही दिल्ली में उनकी व्यस्तता के चलते, उनका कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था. वहीं, रिंग रोड प्रोजेक्ट का सरकार ने काम जरूर शुरू कराया है, पर केंद्रीय मंत्री अब भाजपा के सांसद व अन्य पदाधिकारी के साथ 15 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर व आसपास दो अन्य जिलों को रिन्ग रोड का एक बड़ा तोहफा सरकार की ओर से होगा.


भाजपा सांसद देव पचौरी ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर में ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा था कि वह जल्द से जल्द कानपुर आएं और रिंग रोड का तोहफा कानपुरवासियों को भेंट करें. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि जब इस रिंग रोड का खाका जब तैयार किया जा रहा था तो इस बात का ध्यान रखा गया था कि 93 किलोमीटर वाली इस रोड को इस तरीके से बनाया जाए कि इससे आसपास के कई अन्य जिलों की सीधे कनेक्टिविटी मिल सके, जिससे कानपुर का चतुर्मुखी विकास हो सके.

उन्होंने कहा रिंग रोड की जो डिजाइन है वह गोलाकार होगी,ऐसे में रिंग रोड कानपुर के अलावा लखनऊ आगरा समेत तमाम अन्य शहरों से सीधे जुड़ सकेगी. रिंग रोड के बनने से जहां कानपुर की जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी वहीं शहर का आर्थिक विकास भी होगा.

रिंग रोड के अलावा भी कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण: एनएच एआई के अफसरों ने बताया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रिंग रोड प्रोजेक्ट का तो शिलान्यास करेंगे ही करेंगे. इसके साथ ही 15 फरवरी को वह कानपुर अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क और चकेरी प्रयागराज सिक्स लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे. कानपुर से नितिन गडकरी सीधे उन्नाव जाएंगे, और वहां पर रिंग रोड के उन्नाव के हिस्से का शिलान्यास करके उन्नाव-लालगंज फोरलेन सड़क का लोकार्पण भी करेंगे.

कानपुर: शहर को करीब 10000 करोड़ की लागत से बनने वाली रिंग रोड का तोहफा देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) 15 फरवरी को कानपुर आएंगे. एनएचएआई के अफसरों को यह जानकारी ईमेल से मिल गई है. विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने अब केंद्रीय मंत्री के आने की पुष्टि कर दी है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री को वैसे तो जनवरी में ही कानपुर आना था, इसके लिए तारीख भी तय हो चुकी थी लेकिन अचानक ही दिल्ली में उनकी व्यस्तता के चलते, उनका कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था. वहीं, रिंग रोड प्रोजेक्ट का सरकार ने काम जरूर शुरू कराया है, पर केंद्रीय मंत्री अब भाजपा के सांसद व अन्य पदाधिकारी के साथ 15 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर व आसपास दो अन्य जिलों को रिन्ग रोड का एक बड़ा तोहफा सरकार की ओर से होगा.


भाजपा सांसद देव पचौरी ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर में ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा था कि वह जल्द से जल्द कानपुर आएं और रिंग रोड का तोहफा कानपुरवासियों को भेंट करें. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि जब इस रिंग रोड का खाका जब तैयार किया जा रहा था तो इस बात का ध्यान रखा गया था कि 93 किलोमीटर वाली इस रोड को इस तरीके से बनाया जाए कि इससे आसपास के कई अन्य जिलों की सीधे कनेक्टिविटी मिल सके, जिससे कानपुर का चतुर्मुखी विकास हो सके.

उन्होंने कहा रिंग रोड की जो डिजाइन है वह गोलाकार होगी,ऐसे में रिंग रोड कानपुर के अलावा लखनऊ आगरा समेत तमाम अन्य शहरों से सीधे जुड़ सकेगी. रिंग रोड के बनने से जहां कानपुर की जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी वहीं शहर का आर्थिक विकास भी होगा.

रिंग रोड के अलावा भी कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण: एनएच एआई के अफसरों ने बताया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रिंग रोड प्रोजेक्ट का तो शिलान्यास करेंगे ही करेंगे. इसके साथ ही 15 फरवरी को वह कानपुर अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क और चकेरी प्रयागराज सिक्स लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे. कानपुर से नितिन गडकरी सीधे उन्नाव जाएंगे, और वहां पर रिंग रोड के उन्नाव के हिस्से का शिलान्यास करके उन्नाव-लालगंज फोरलेन सड़क का लोकार्पण भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

ये भी पढ़ें:कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.