पटनाः केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जदयू सांसद ललन सिंह शुक्रवार 14 जून को पहली बार पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिले अपने नए विभाग से संतुष्टि जताई और कहा कि बिहार के लोगों को हमसे काफी उम्मीद है और हम उम्मीद पर खड़ा होने का प्रयास करेंगे. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जदयू के मंत्रियों को बेहतर विभाग नहीं मिलने का दावा निराधार है.
एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे थे बड़े नेताः केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर ललन सिंह के आगमन को लेकर जदयू के कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे पहुंचे थे. जब इसको लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई मंत्री बनता है स्वागत और गुलदस्ता के लिए नहीं काम करने के लिए. बता दें कि ललन सिंह जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे तो उस समय एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पहुंचे थे. मंत्री बनने के बाद जब पटना लौटे तो कोई ताम झाम नहीं दिखा. सूत्रों के अनुसार उन्होंने कार्यकर्ता को एयरपोर्ट पर आने से साफ मना कर दिया था.
बिलाई के भाग्य से छींका नहीं टूटताः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की हिस्सेदारी पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि बिहार को मंत्रिमंडल में कुछ नहीं मिला, झुनझुना पकड़ाया गया है. इस पर ललन सिंह ने कहा हम लोग पूरी तरह मंत्रिमंडल से संतुष्ट हैं. ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि "तेजस्वी यादव छींका टूटने के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन बिलाई के भाग्य से छींका नहीं टूटता है." बता दें कि बिल्ली के भाग्य से छींका टूटना एक लोकोक्ति है जिसका अर्थ होता है-अचानक लाभ हो जाना, अप्रत्याशित या अकल्पनीय लाभ, संयोग से काम बन जाना, मन की मुराद पूरी हो जाना.
अपराधी को जाति से नहीं देखा जाताः तेजस्वी यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ाने को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा था. इसे 'मंगलराज' कहकर संबोधित किया था. आरोप लगाया था कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जाति विशेष को टारगेट किया जा रहा है. इस पर ललन सिंह ने कहा कि जो अपराध करेगा वह भीतर जाएगा. अपराधी को जाति से नहीं देखा जाता है.
क्या कहा था तेजस्वी ने: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर कहा था-" यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वे किसे कौन-सा विभाग देते हैं लेकिन जिस बिहार की वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं, उसी बिहार के लोगों को जब मंत्रालय दिया गया तो कहीं न कहीं झुनझुना थमा दिया गया."
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'मंगलराज' बनाम 'जंगलराज': कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव और बीजेपी में तकरार - Conflict between Tejashwi and BJP
इसे भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्री बने, शपथ लेने के बाद सुनिये क्या बोले चिराग-मांझी और गिरिराज? - Modi Cabinet
इसे भी पढ़ेंः जिनको 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा कर अमित शाह ने मांगा था वोट, उन नित्यानंद राय को मोदी कैबिनेट में क्या मिला? - Nityanand Rai