कोटद्वारः भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार उत्तराखंड पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा के बड़े नेता और गाजियाबाद से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.
रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कोटद्वार के पदमपुर में जनसभा को संबोधित किया. वीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश को जीत की जरूरत है. गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को जिताना है. वीके सिंह ने कहा कि अगले पांच साल में और जो बड़े-बड़े काम होने हैं, उसके लिए जो लक्ष्य रखा गया है 400 पार का, ये उसका आधार है. साल 2022 विधानसभा चुनाव के कैंपेन को याद करते हुए वीके सिंह ने कहा, हम आएं तो ऋतु खंडूड़ी जीती, अब हम आएं अनिल बलूनी जीतेंगे. उसके बाद कोई और आएगा, उसे भी जिताएंगे.
वीके सिंह ने दावा किया कि अनिल बलूनी गढ़वाल सीट से भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं. अनिल बलूनी के जीतते ही गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अगले पांच वर्षों के विकास योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाएगा. वीके सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतकर विजय होगी.
बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा ने अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को चुनावी मैदान में उतारा है. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों का फूट रहा गुस्सा, बीजेपी नेताओं का कर रहे विरोध! अब जरनल वीके सिंह को घेरा