ETV Bharat / state

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, 400 सीट पर जीत का जताया भरोसा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह बुधवार को राजसमंद के दौरे पर रहे. शेखावत ने यहां सपरिवार नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी.

श्रीनाथजी के दर्शन
श्रीनाथजी के दर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 10:00 AM IST

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

राजसमंद. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार देर रात को सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे. गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. दर्शनों के उपरांत मंदिर परंपरा अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत व उनके परिवार का स्वागत मंदिर मंडल के अधिकारी द्वारा उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट किया गया. परिवार सहित नाथद्वारा पहुँचे जल शक्ति मंत्री ने श्रीजी में राजभोग का मनोरथ भी करवाया.

मोती महल में पत्रकारों से बात करते हुए गजेंद्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत के संकल्प के साथ जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कार्य किए हैं वो अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के साथ पिछले दस वर्षों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकला गया है. शेखावत ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाते हुए बड़े और कड़े फैसले लेकर देश को जिस प्रकार से आगे बढ़ाने का कार्य किया है आज देश पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुआ है. इस प्रकार के फैसलों से देश की जनता ने मन बना लिया है फिर एक बार मोदी सरकार बनाना है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस बार हम निश्चित रूप से 400 सीट जितने में कामियाब होंगे.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने बिजली कंपनियों को घाटे में पहुंचाया, किसानों के लिए सिर्फ नारे दिए- CM भजनलाल शर्मा

श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद उन्होंने चौपाटी पर परिवार वालों के संग कुल्हड़ वाली चाय पी और यूपीआई से पेमेंट कर डिजिटल इंडिया में प्रधानमंत्री की यूपीआई को बढ़ाने की अपील का समर्थन करने का संदेश भी दिया. श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने काफिले के साथ जोधपुर रवाना हो गए.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

राजसमंद. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार देर रात को सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे. गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. दर्शनों के उपरांत मंदिर परंपरा अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत व उनके परिवार का स्वागत मंदिर मंडल के अधिकारी द्वारा उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट किया गया. परिवार सहित नाथद्वारा पहुँचे जल शक्ति मंत्री ने श्रीजी में राजभोग का मनोरथ भी करवाया.

मोती महल में पत्रकारों से बात करते हुए गजेंद्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत के संकल्प के साथ जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कार्य किए हैं वो अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के साथ पिछले दस वर्षों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकला गया है. शेखावत ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाते हुए बड़े और कड़े फैसले लेकर देश को जिस प्रकार से आगे बढ़ाने का कार्य किया है आज देश पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुआ है. इस प्रकार के फैसलों से देश की जनता ने मन बना लिया है फिर एक बार मोदी सरकार बनाना है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस बार हम निश्चित रूप से 400 सीट जितने में कामियाब होंगे.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने बिजली कंपनियों को घाटे में पहुंचाया, किसानों के लिए सिर्फ नारे दिए- CM भजनलाल शर्मा

श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद उन्होंने चौपाटी पर परिवार वालों के संग कुल्हड़ वाली चाय पी और यूपीआई से पेमेंट कर डिजिटल इंडिया में प्रधानमंत्री की यूपीआई को बढ़ाने की अपील का समर्थन करने का संदेश भी दिया. श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने काफिले के साथ जोधपुर रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.