ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई प्रशासन की क्लास, कहा- बंद करें वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिख पोतने का काम - Shekhawat In Action - SHEKHAWAT IN ACTION

Shekhawat In Action, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को जोधपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने सूरसागर विवाद समेत तमाम मुद्दों पर अधिकारियों संग चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को आड़े हाथ लेते कहा कि वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिक पोतने का काम न करें.

Shekhawat In Action
जिम्मेदारों के खिलाफ FIR के निर्देश (ETV BHARAT Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:26 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में स्थानीय विधायक भी शामिल रहे. वहीं, शेखावत ने सूरसागर विवाद, खुले नाले में गिरने से युवक की मौत, शहर में पानी और सड़कों को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई. इस बीच बैठक में मौजूद रहे विधायक ने भी अपनी भड़ास निकाली.

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होने चाहिए, ताकि सख्त संदेश जाए. शेखावत ने कहा कि बिजली-पानी को लेकर बीते तीन माह में त्राहि-त्राहि मची हुई है. बावजूद इसके कोई कुछ नहीं कर रहा है, जो बहुत शर्मनाक है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई प्रशासन की क्लास (ETV BHARAT Jodhpur)

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में शेखावत के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, बोले - पर्यटन की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका - Shekhawat Welcomed in Jodhpur

इस बीच विधायक अतुल भंसाली ने जोधपुर शहर व सूरसागर में पाइपलाइन व सड़कों को लेकर स्वीकृत रूडीप के कार्य नहीं होने का मामला उठाया. इस पर शेखावत ने कलेक्टर से कहा कि 57 किलोमीटर की लाइन और सड़क मिसिंग है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इस काम से जुड़े इंजीनियर को भी 16 सीसी के नोटिस देकर उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाए. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने आगे पुलिस कमिश्नर से कहा कि एफआईआर आने पर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनको उठाइए. वहीं, बैठक में विधायक देवेंद्र जोशी, पब्बा राम बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे.

सूरसागर विवाद पर बोले शेखावत : सूरसागर मामले पर शेखावत ने कहा कि वहां हर साल विवाद होता है. हम घटना के बाद वहां काम करते हैं, लेकिन फिर से विवाद न हो इसके लिए कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले हुई घटना में गिरफ्तार लोगों के नाम कैसे बाहर हो गए? उसकी जांच पुलिस को करनी होगी. साथ ही किसके कहने पर ऐसे लोगों को मामले से बाहर किया गया, उसके खिलाफ भी एक्शन लेने की जरूरत है. शेखावत ने कहा कि हर साल बरसात में जगह-जगह पानी भर जाता है. पूरे देश में जोधपुर के हालात दिखाए जाते हैं. 10 साल में हम कुछ नहीं कर पाए हैं यानी यहां प्रशासन पूरी तरह से फेल है.

सरकार के मुंह पर कालिख पोतना बंद करें : बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बिजली की व्यवस्था पर बात करते हुए अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि आप लोग जो मुझे बता रहे हैं, उसे मैं वर्षों से जानता हूं. इस विषय पर मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आप लोग जो वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिक पोतने का काम कर रहे हैं, उसे तुरंत बंद करें. शेखावत ने किसानों के ट्रांसफार्मर बदलने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में स्थानीय विधायक भी शामिल रहे. वहीं, शेखावत ने सूरसागर विवाद, खुले नाले में गिरने से युवक की मौत, शहर में पानी और सड़कों को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई. इस बीच बैठक में मौजूद रहे विधायक ने भी अपनी भड़ास निकाली.

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होने चाहिए, ताकि सख्त संदेश जाए. शेखावत ने कहा कि बिजली-पानी को लेकर बीते तीन माह में त्राहि-त्राहि मची हुई है. बावजूद इसके कोई कुछ नहीं कर रहा है, जो बहुत शर्मनाक है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई प्रशासन की क्लास (ETV BHARAT Jodhpur)

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में शेखावत के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, बोले - पर्यटन की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका - Shekhawat Welcomed in Jodhpur

इस बीच विधायक अतुल भंसाली ने जोधपुर शहर व सूरसागर में पाइपलाइन व सड़कों को लेकर स्वीकृत रूडीप के कार्य नहीं होने का मामला उठाया. इस पर शेखावत ने कलेक्टर से कहा कि 57 किलोमीटर की लाइन और सड़क मिसिंग है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इस काम से जुड़े इंजीनियर को भी 16 सीसी के नोटिस देकर उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाए. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने आगे पुलिस कमिश्नर से कहा कि एफआईआर आने पर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनको उठाइए. वहीं, बैठक में विधायक देवेंद्र जोशी, पब्बा राम बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे.

सूरसागर विवाद पर बोले शेखावत : सूरसागर मामले पर शेखावत ने कहा कि वहां हर साल विवाद होता है. हम घटना के बाद वहां काम करते हैं, लेकिन फिर से विवाद न हो इसके लिए कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले हुई घटना में गिरफ्तार लोगों के नाम कैसे बाहर हो गए? उसकी जांच पुलिस को करनी होगी. साथ ही किसके कहने पर ऐसे लोगों को मामले से बाहर किया गया, उसके खिलाफ भी एक्शन लेने की जरूरत है. शेखावत ने कहा कि हर साल बरसात में जगह-जगह पानी भर जाता है. पूरे देश में जोधपुर के हालात दिखाए जाते हैं. 10 साल में हम कुछ नहीं कर पाए हैं यानी यहां प्रशासन पूरी तरह से फेल है.

सरकार के मुंह पर कालिख पोतना बंद करें : बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बिजली की व्यवस्था पर बात करते हुए अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि आप लोग जो मुझे बता रहे हैं, उसे मैं वर्षों से जानता हूं. इस विषय पर मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आप लोग जो वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिक पोतने का काम कर रहे हैं, उसे तुरंत बंद करें. शेखावत ने किसानों के ट्रांसफार्मर बदलने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई.

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.