ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने दलहन-तिलहन खरीद सुनिश्चित करने के नैफेड को दिए निर्देश - UNION MINISTER BHAGIRATH CHAUDHARY

केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने नैफेड को राजस्थान में किसानों की दलहन-तिलहन खरीद बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Union Minister Bhagirath Chaudhary
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 7:48 PM IST

अजमेर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने नैफेड को दलहन-तिलहन खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्हें राजस्थान सरकार ने इस संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने नैफेड को ये निर्देश दिए.

मंत्री चौधरी ने नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन) के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल से फोन पर वार्ता की. उन्होंने राजस्थान में मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन जैसी फसलों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. राजस्थान सरकार ने हाल ही में खरीफ 2024-25 की दलहन-तिलहन फसलों की खरीद के लिए पीएसएस योजना (प्राइस सपोर्ट स्कीम) के तहत भारत सरकार से अतिरिक्त समर्थन और खरीद की मांग की थी. राज्य में किसानों को उचित मूल्य दिलाने और उनकी उपज की खरीद सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले-यूरिया संकट के लिए रूस यूक्रेन युद्ध जिम्मेदार, पांच दिन में दूर करेंगे कमी

खरीद लक्ष्य को करें पूरा: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने नैफेड के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राजस्थान में अधिसूचित खरीद केंद्रों पर किसानों से उनकी फसलें समर्थन मूल्य पर बिना किसी बाधा के खरीदी जाएं. उन्होंने राजस्थान के मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन के खरीद लक्ष्य को समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया.

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही समर्थन मूल्य योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और बाजार में मूल्य अस्थिरता से बचाना है. उन्होंने राज्य सरकार के अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त अनुदान और संसाधन आवंटन के लिए भी सहमति जताई.

नैफेड को दिए ये निर्देश: केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि नैफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल को निर्देश दिए गए हैं कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता होनी चाहिए. सभी किसानों को उनकी फसल का मूल्य तुरंत उनके खातों में स्थानांतरित किया जाए. साथ ही खरीद केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता को सख्ती से रोका जाए.

अजमेर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने नैफेड को दलहन-तिलहन खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्हें राजस्थान सरकार ने इस संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने नैफेड को ये निर्देश दिए.

मंत्री चौधरी ने नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन) के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल से फोन पर वार्ता की. उन्होंने राजस्थान में मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन जैसी फसलों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. राजस्थान सरकार ने हाल ही में खरीफ 2024-25 की दलहन-तिलहन फसलों की खरीद के लिए पीएसएस योजना (प्राइस सपोर्ट स्कीम) के तहत भारत सरकार से अतिरिक्त समर्थन और खरीद की मांग की थी. राज्य में किसानों को उचित मूल्य दिलाने और उनकी उपज की खरीद सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले-यूरिया संकट के लिए रूस यूक्रेन युद्ध जिम्मेदार, पांच दिन में दूर करेंगे कमी

खरीद लक्ष्य को करें पूरा: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने नैफेड के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राजस्थान में अधिसूचित खरीद केंद्रों पर किसानों से उनकी फसलें समर्थन मूल्य पर बिना किसी बाधा के खरीदी जाएं. उन्होंने राजस्थान के मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन के खरीद लक्ष्य को समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया.

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही समर्थन मूल्य योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और बाजार में मूल्य अस्थिरता से बचाना है. उन्होंने राज्य सरकार के अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त अनुदान और संसाधन आवंटन के लिए भी सहमति जताई.

नैफेड को दिए ये निर्देश: केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि नैफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल को निर्देश दिए गए हैं कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता होनी चाहिए. सभी किसानों को उनकी फसल का मूल्य तुरंत उनके खातों में स्थानांतरित किया जाए. साथ ही खरीद केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता को सख्ती से रोका जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.