ETV Bharat / state

Exclusive: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले-हुड्डा ने शैलजा का नहीं, पूरे दलित समाज का किया अपमान किया - Arjun Ram Meghwal on Selja Kumari - ARJUN RAM MEGHWAL ON SELJA KUMARI

केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को बीकानेर में कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का सार्वजनिक अपमान किया है. इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा.

Arjun Ram Meghwal
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 7:11 PM IST

बीकानेर: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर उपचार एवं अनुसंधान केन्द्र में पेलिएटिव केयर सर्विस का शुभारम्भ किया. इस दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के चुनाव में भाजपा फिर एक बार डबल इंजन की सरकार के रूप में सफल होगी. उन्होंने इस दौरान कहा कि पूर्व हरियाणा सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का नहीं, ​बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान किया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना (ETV Bharat Bikaner)

कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा: इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कहा कि पिछले 5 दिनों में हरियाणा के चुनाव ने काफी तेजी पकड़ी है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का सार्वजनिक अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा. क्योंकि यह केवल शैलजा का नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के लोगों में आक्रोश है. दलित समाज के लोग सब प्रेरणा से आगे आ रहे हैं और कांग्रेस को वोट नहीं देने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें: राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं, उन्हें इसकी आदत पड़ गई है- अर्जुन राम मेघवाल - Arjun Meghwal on Rahul Gandhi

पर्ची और खर्ची की सरकार नहीं: मेघवाल ने कहा कि भाजपा अपना काम कर रही है और हम गुड गवर्नेंस और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 10 सालों में जो हरियाणा का विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ. पहले भूपेंद्र हुड्डा के समय जो घटनाएं हुईं, वो लोगों को आज भी याद हैं. साथ ही चौटाला के शासनकाल में किस तरह की भर्ती होती थी, सबको पता है. उन्होंने कहा कि यह पर्ची और खर्ची की सरकार नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार है और हरियाणा में भी भाजपा की सरकार होने से डबल इंजन से विकास होगा.

पढ़ें: Mehandipur Balaji : मेघवाल ने किया गहलोत के बयान पर पलटवार, बोले- राहुल गांधी को आदत सुधारनी चाहिए - Arjun Meghwal on Rahul Gandhi

राहुल की भाषा गलत: भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी को लेकर दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने कहा कि मर्यादा में रहकर बोलना सही रहता है. हालांकि इससे पहले राहुल गांधी को खुद सोचना चाहिए कि वह विदेश में जाकर भारत की छवि को किस तरह से धूमिल कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि सबको मर्यादा में रहकर ही बोलना चाहिए.

पढ़ें: लेटरल एंट्री रद्द : केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- PM ने सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए लिया महत्वपूर्ण निर्णय - Lateral Entry in Civil Services

आरपीएससी को लेकर बोले: राजस्थान में निकट भविष्य में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा जीतेगी और उसको लेकर पार्टी संगठन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. आरपीएसी भंग करने को लेकर कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के बार-बार मांग करने और भाजपा नेता किरोड़ी मीणा की ओर से आरपीएससी में भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी के प्रवक्ता ने अपना बयान दिया है. उसको लेकर काम भी चल रहा है.

बीकानेर: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर उपचार एवं अनुसंधान केन्द्र में पेलिएटिव केयर सर्विस का शुभारम्भ किया. इस दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के चुनाव में भाजपा फिर एक बार डबल इंजन की सरकार के रूप में सफल होगी. उन्होंने इस दौरान कहा कि पूर्व हरियाणा सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का नहीं, ​बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान किया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना (ETV Bharat Bikaner)

कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा: इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कहा कि पिछले 5 दिनों में हरियाणा के चुनाव ने काफी तेजी पकड़ी है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का सार्वजनिक अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा. क्योंकि यह केवल शैलजा का नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के लोगों में आक्रोश है. दलित समाज के लोग सब प्रेरणा से आगे आ रहे हैं और कांग्रेस को वोट नहीं देने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें: राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं, उन्हें इसकी आदत पड़ गई है- अर्जुन राम मेघवाल - Arjun Meghwal on Rahul Gandhi

पर्ची और खर्ची की सरकार नहीं: मेघवाल ने कहा कि भाजपा अपना काम कर रही है और हम गुड गवर्नेंस और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 10 सालों में जो हरियाणा का विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ. पहले भूपेंद्र हुड्डा के समय जो घटनाएं हुईं, वो लोगों को आज भी याद हैं. साथ ही चौटाला के शासनकाल में किस तरह की भर्ती होती थी, सबको पता है. उन्होंने कहा कि यह पर्ची और खर्ची की सरकार नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार है और हरियाणा में भी भाजपा की सरकार होने से डबल इंजन से विकास होगा.

पढ़ें: Mehandipur Balaji : मेघवाल ने किया गहलोत के बयान पर पलटवार, बोले- राहुल गांधी को आदत सुधारनी चाहिए - Arjun Meghwal on Rahul Gandhi

राहुल की भाषा गलत: भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी को लेकर दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने कहा कि मर्यादा में रहकर बोलना सही रहता है. हालांकि इससे पहले राहुल गांधी को खुद सोचना चाहिए कि वह विदेश में जाकर भारत की छवि को किस तरह से धूमिल कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि सबको मर्यादा में रहकर ही बोलना चाहिए.

पढ़ें: लेटरल एंट्री रद्द : केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- PM ने सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए लिया महत्वपूर्ण निर्णय - Lateral Entry in Civil Services

आरपीएससी को लेकर बोले: राजस्थान में निकट भविष्य में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा जीतेगी और उसको लेकर पार्टी संगठन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. आरपीएसी भंग करने को लेकर कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के बार-बार मांग करने और भाजपा नेता किरोड़ी मीणा की ओर से आरपीएससी में भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी के प्रवक्ता ने अपना बयान दिया है. उसको लेकर काम भी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.