खूंटीः केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हमला मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको सबके घर और आंगन तक जाने का अधिकार भी है और दायित्व भी है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रशासन को इस मामले को देखना चाहिए. गौरतलब है कि शनिवार को गीता कोड़ा अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने निकली थीं. जहां ग्रामीणों और झामुमो समर्थकों उनपर हमला किया था और तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा था. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रत्याशियों को क्षेत्र भ्रमण करने का अधिकार है और उन्हें हर गांव तक जाने का पूरा अधिकार है. प्रशासन को इस तरह के मामले में नजर रखनी चाहिए और ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इस पर ध्यान देना चाहिए.
खूंटी के नेताजी चौक के समीप चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
खूंटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को खूंटी के नेताजी चौक स्थित चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और कोचे मुंडा को संयुक्त रूप से 11 किलो का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में खूंटी और तोरपा विधानसभा के बानो क्षेत्र से लगभग 200 झामुमो, कांग्रेस, राजद और झापा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. भाजपा में शामिल कार्यकर्ताओं में बानो प्रखंड के झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भी थे.चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के खूंटी लोकसभा प्रभारी रवींद्र राय, खूंटी जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में महिला और युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
पीएम मोदी ने किए कई महत्वपूर्ण कार्यः अर्जुन मुंडा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से भी बातचीत की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कई महत्वपूर्ण कार्यों को अमलीजामा पहना चुके हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया. दूसरे देशों के घुसपैठियों को भारत की सेना ने पीएम के नेतृत्वकाल में करारा जवाब दिया. वर्त्तमान समय में सेना का मनोबल बढ़ा है और देश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
2025 में बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाई जाएगी
केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में खूंटी को भी महत्वपूर्ण स्थान मिला है. वर्ष 2025 में धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को हमारी आने वाली सरकार ‘जनजातीय गौरव वर्ष' के रूप में मनाएगी. यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है. भाजपा ने जनजातीय समुदाय का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा ने जनता के समक्ष कार्यों का रोडमैप प्रस्तुत किया
खूंटी विधानसभा चुनाव कार्यालय में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने ‘संकल्प पत्र मोदी की गारंटी’ के माध्यम से आने वाले पांच सालों में क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उसका रोडमैप जनता के समक्ष रखने का काम किया है. साथ ही संकल्प पत्र के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश की गई कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चहुंमुखी विकास हुआ है. मुंडा ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र विकसित भारत बनाने का संकल्प पत्र है.
अर्जुन मुंडा ने भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में विस्तार से बताया
अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, पानी, गैस कनेक्शन देने का काम हमारी सरकार करेगी. पीएम सूर्य घर योजना से जीरो बिजली बिल की व्यवस्था होगी. आयुष्मान भारत से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, यह आगे भी मिलता रहेगा. 70 साल से ऊपर की आयु के हर बुजुर्ग को इस योजना से जोड़ा जाएगा. जन औषधि केंद्र पर 80 फीसदी छूट के साथ दवाई मिलती रहेगी. गरीबों को चार करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए गए हैं. तीन करोड़ और पक्के मकान बनाए जाएंगे. मुद्रा योजना के तहत अब 20 लाख रुपए का लोन मिलेगा. युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के जरिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमने अभी तक एक करोड़ लखपति दीदी बनाया है, आगे तीन करोड़ लखपति दीदी और बनाएंगे. नारी वंदन अधिनियम को लागू कर आधी आबादी को हक देने का काम हमारी सरकार करेगी. एकलव्य स्कूल, पीएम जनमन वन उत्पादों में वैल्यू एडिशन और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार काम करेगी.
ये भी पढ़ें-