खूंटी : लोकसभा चुनाव को लेकर खूंटी में नेताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के अड़की और पूर्णानगर में कार्यकर्ताओं से सीधी बात की. इस अवसर पर मुंडा मानकी, ग्राम प्रधान और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है. नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को काफी लाभ मिला है. उन्होंने किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, हर घर नल जल योजना, गरीब कल्याण योजना, आदर्श ग्राम आदि योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मोदी सरकार की इन योजनाओं की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने का आह्वान किया.
400 पार को सफल बनाने की अपील
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बननी चाहिए. इस बार 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं. अर्जुन मुंडा ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार ने देश को पहचान दी है. वहीं कांग्रेस सरकार ने जो किया है वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने महागठबंधन पर भी कटाक्ष किया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के इस अवसर पर जिले के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, तमाड़ विधानसभा संयोजक महेंद्र नाथ सहदेव, सामाजिक कार्यकर्ता सिंगराई टूटी, अड़की सांसद प्रतिनिधि अनूप साहू, तमाड़ सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मुंडा, रीता देवी, परता मुंडा, सागर मुंडा, मुखिया शांति देवी, जयंती देवी, चित्ररंजन मानकी, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय मुंडा, मंडल अध्यक्ष मोती पातर, महासचिव मनोज साहू, नेमतुल्लाह अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कारण हुआ राम मंदिर का सपना साकार - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा