ETV Bharat / state

कानून मंत्री मेघवाल बोले- सरकार पूरी तैयारी से लाई है नए आपराधिक कानून - GATHERING OF BJP LEADERS IN KANWARI

झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव में भुट्टा पार्टी हुई. इसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित संघ के बड़े पदाधिकारी एकत्र हुए.

gethering of bjp leaders in kanwari
भुट्टा पार्टी में शामिल होने झालावाड़ पहुंचे कानून मंत्री मेघवाल (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 6:51 PM IST

झालावाड़ पहुंचे कानून मंत्री मेघवाल (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले के कनवाड़ी गांव में सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाशचंद गुप्ता के आवास पर हर साल की तरह इस बार भी भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया. वहां मौजूद मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों ने भुट्टे सहित देसी व्यंजन और भोजन का आनंद लिया. इस मौके पर कानून मंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानून लागू करने में कोई समस्या नहीं आएगी. सरकार ने इन्हें लाने से पहले पूरा होमवर्क किया है.

अर्जुन राज मेघवाल ने कहा कि नया क्रिमिनल कानून पूरे देश में 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया है, जिन्हें पूरा कंसंट्रेशन कर देश में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है. वहीं, ऑल इंडिया लेवल पर भोपाल में ज्यूडिशल अकेडमी में पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है. राजस्थान में भी जोधपुर में जुडिशल अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है, यही नहीं एफएसएल तथा लैबोरेट्री से जुड़े हुए कर्मचारी की भी ट्रेनिंग हुई है. वहीं, डिजिटल बयान को लेकर भी अब कोई दिक्कत नहीं है.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- PM ने सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए लिया महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री गौतम दक तथा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी निंबाराम, ताराचंद गोयल तथा राजेंद्र कुमार सहित संघ के कई नेता कनवाड़ी गांव पहुंचे. यहां सबसे पहले सभी नेता रामकुंड बालाजी तथा केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचे. वहां भगवान शिव का अभिषेक किया. इसके बाद रामकुंड बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लिया.

बाद में गुप्ता के आवास पर निजी व संगठनात्मक चर्चाएं की. इस दौरान हंसी मजाक के साथ भुट्टे तथा देसी व्यंजनों का भी जायका लिया गया. मंत्रियों के जमघट के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे. गुप्ता के आवास के बाहर पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मुस्तैदी से खड़े नजर आए.

झालावाड़ पहुंचे कानून मंत्री मेघवाल (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले के कनवाड़ी गांव में सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाशचंद गुप्ता के आवास पर हर साल की तरह इस बार भी भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया. वहां मौजूद मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों ने भुट्टे सहित देसी व्यंजन और भोजन का आनंद लिया. इस मौके पर कानून मंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानून लागू करने में कोई समस्या नहीं आएगी. सरकार ने इन्हें लाने से पहले पूरा होमवर्क किया है.

अर्जुन राज मेघवाल ने कहा कि नया क्रिमिनल कानून पूरे देश में 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया है, जिन्हें पूरा कंसंट्रेशन कर देश में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है. वहीं, ऑल इंडिया लेवल पर भोपाल में ज्यूडिशल अकेडमी में पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है. राजस्थान में भी जोधपुर में जुडिशल अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है, यही नहीं एफएसएल तथा लैबोरेट्री से जुड़े हुए कर्मचारी की भी ट्रेनिंग हुई है. वहीं, डिजिटल बयान को लेकर भी अब कोई दिक्कत नहीं है.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- PM ने सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए लिया महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री गौतम दक तथा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी निंबाराम, ताराचंद गोयल तथा राजेंद्र कुमार सहित संघ के कई नेता कनवाड़ी गांव पहुंचे. यहां सबसे पहले सभी नेता रामकुंड बालाजी तथा केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचे. वहां भगवान शिव का अभिषेक किया. इसके बाद रामकुंड बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लिया.

बाद में गुप्ता के आवास पर निजी व संगठनात्मक चर्चाएं की. इस दौरान हंसी मजाक के साथ भुट्टे तथा देसी व्यंजनों का भी जायका लिया गया. मंत्रियों के जमघट के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे. गुप्ता के आवास के बाहर पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मुस्तैदी से खड़े नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.