बहरोड़: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को बहरोड़ में श्रीमती नारायणी देवी महाविद्याल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और लोकल फॉर वोकल लखपति दीदी योजना कार्यक्रम में भाग लिया. जन्माष्टमी महोत्सव पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना और संकल्प है कि महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए. देश में आधी आबादी महिलाओं की है और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाना प्रधानमंत्री का संकल्प है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता संघों के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने, लखपति दीदी बनाने, देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प मोदी जी ने लिया है. उस संकल्प को आगे बढ़ाने का निर्णय विशक्ति फाउंडेशन ने लिया है. अलवर में यह पहला कार्यक्रम है. इससे महिलाएं जिन संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं वो निश्चित रूप से लखपति बनेंगीं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करेंगीं. इस कार्यक्रम के माध्यम से सब नजर आ रहा है. भगवान कृष्ण का जन्म मानव कल्याण और धर्म की रखा के लिए हमेशा रहा है. इस मेले में अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने अपने प्रोडक्ट जो महिलाओं ने बनाए हैं उनकी प्रदर्शनी लगाई है.
पढ़ें : सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक - Women Power
देश के कोने-कोने में आज जो उत्पादन है उसको भेजने और बेचने का काम किया जा रहा है. इस संस्था के माध्यम से एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है. महिलाएं ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर अपने प्रोडक्ट को अच्छे प्लेटफॉर्म पर बेचने का माध्यम बन गया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आने वाले दिनों में महिलाओं के डेरा बनाए गए उत्पादन की पहचान बनेगी. पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत आगे बढ़ रहा है. यही मोदी जी का संकल्प और सपना है.
वहीं, कॉलेज संस्था प्रधान डॉक्टर नीलम यादव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि आज के दौर में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और वो हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रही हैं. इस दौरान बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव, बीजेपी नेता मोहित यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.