नई दिल्ली/नोएडा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नोएडा में चुनावी जनसभा हो संबोधित करेंगे. इस चुनावी जनसभा में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है. जनसभा के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने जनसभा वाली जगह का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया है.
डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 15 राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. ड्रोन सहित अन्य माध्यमों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही कई अन्य एजेंसी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम में अमित शाह नोएडा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में वोट मांगते नजर आएंगे. कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को अन्य अधिकारियों से ब्रीफिंग ली.
डीसीपी ट्रैफिक की यातायात एडवाइजरी: एडवाइजरी के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि शनिवार को नोएडा शिल्प हॉट सेक्टर 33 में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें महत्वपूर्ण वीवीआईपी, वीआईपी के भ्रमण और आगमन के दृष्टिगत नोएडा के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37, शशि चौक, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, इस्कॉन मन्दिर व कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर यातायात व्यवस्था की दृष्टि से समय 5 बजे से 6 बजे तक यातायात प्रतिबंधित और डायवर्जन किया गया है.
- कालिन्दी कुंज/महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर आने वाले यातायात को सेक्टर 44 यू-टर्न/छलैरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा.
- सेक्टर 49/छलैरा-आगाहपुर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले यातायात छलैरा/सेक्टर 37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य को भेजा जायेगा.
- सेक्टर 18 से सेक्टर 37/छलैरा की ओर जाने वाले यातायात बॉटनिकल गार्डन से पहले यू-टर्न कर जीआईपी/गार्डन गलेरिया के सामने से होते हुए गंतव्य को भेजा जायेगा.
- सेक्टर 41 से शशिचौक गोल चक्कर की ओर आने वाले यातायात को शशिचौक से पूर्व थाना सैक्टर 39 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जायेगा.
- एडोब से एनटीपीसी/ईस्कॉन मन्दिर की ओर आने वाले यातायात को एनटीपीसी अंडरपास से होकर भेजा जायेगा.
- सेक्टर 60 से एलिवेटिड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर उतरने वाले यातायात को प्रतिबंधित कर सेक्टर 18 की ओर भेजा जायेगा.
- गिझौड चौक से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले यातायात को गिझौड चौक से सैक्टर 57 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जायेगा.
- थाना फेस-3/सेक्टर 67 से एलिवेटड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से बाए टर्न कर सेक्टर 71/सेक्टर 52 होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें. इसके अलावा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: