कोटा : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2025 काउंसलिंग के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कमेटी का पुनर्गठन किया है. इसके दिशा-निर्देशों के अनुसार ही JoSAA काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. इस कमेटी में इस बार 4 आईआईटी और 1 एनआईटी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. यह कमेटी देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के परिणाम से आईआईटी और जेईई-मेन के परिणाम से एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश सुनिश्चित करेगी.
ये प्रतिनिधि हुए शामिल : निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल आईआईटी खड़गपुर, कानपुर, मद्रास और एनआईटी राउरकेला व सूरतकल के प्रतिनिधियों को कमेटी में शामिल किया गया है. इस साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है. ऐसे में आईआईटी कानपुर को काउंसलिंग के दौरान आईआईटी में प्रवेश से जुड़े सभी अधिकार प्राप्त होंगे. आईआईटी कानपुर, ज्वाइंट सीट एलोकेशन बोर्ड (JAB) के साथ समन्वय स्थापित कर काउंसलिंग आयोजित करेगा.
इसे भी पढ़ें- JoSSA Counselling 2023: AIR 946894 रैंक वाले छात्र व 1057910 रैंक वाली छात्रा को मिली NIT
साथ ही एनआईटी और ट्रिपल आईटी के लिए एनआईटी राउरकेला सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (CSAB) के साथ समन्वय कर काउंसलिंग आयोजित करेगा. अमित आहूजा ने बताया कि इस साल भी आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. कॉमन काउंसलिंग के चलते आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश पात्रता समान रहती है, लेकिन एनआईटी ने जेईई-मेन के इनफॉर्मेशन बुलेटिन में बोर्ड पात्रता को 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेंटाइल तय किया है. वहीं, आईआईटी ने अब तक अपनी वेबसाइट पर बोर्ड पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं. इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या कॉमन काउंसलिंग के बावजूद आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश की पात्रता अलग-अलग होगी या समान होगी ?.