सिरसा: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इसको लेकर हर वर्ग के लोगों में काफी उम्मीद है. सिरसा के लोगों ने बजट को लेकर उम्मीद जताई कि इस बार के बजट में उनके लिए जरूर कुछ ना कुछ जरूर होगा. शिक्षाविद और छात्रों को उम्मीद है कि शिक्षा का स्तर सुधारने वाले कदम बजट में होंगे. साथ में प्लेसमेंट की समस्या को भी बजट में शामिल कर ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट सेल खोलने की व्यवस्था बजट में हो तो अच्छा है. छात्रों ने उम्मीद जताई कि शिक्षा के लिए ज्यादा बजट अलॉट हो.
टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद: CA सुमित कुमार ने कहा कि टैक्स स्लेब को बढ़ाया जाना चाहिए. जिससे आमजन को काफी राहत मिल सके. महिलाओं के लिए एक्स्ट्रा टैक्स स्लैब खत्म कर दिया गया था. उसे एक बार फिर से शुरू कर देना चाहिए. जिससे महिलाओं को इसका लाभ मिल पाए. वहीं प्रॉपर्टी पर मिलने लोन के लिए भी सरकार को सोचना चाहिए, क्योंकि लगातार प्रॉपर्टी के दाम बढ़ रहे हैं.
दवाईयां और चिकित्सा उपकरण सस्ते होने की उम्मीद: डॉक्टर वाई के चौधरी ने बताया कि जो बजट पेश होने वाला है. उसमें आम जन के लिए काफी राहत मिलनी चाहिए, जरूरत की चीज सस्ती होनी चाहिए. दवाइयों के रेट कम होने चाहिए. जिससे गरीब व्यक्तियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके. वहीं डॉक्टरी उपकरण भी सस्ते होने चाहिए. इसके अलावा डॉक्टरों को मूलभूत सुविधाएं ज्यादा प्रदान की जानी चाहिए.
पेट्रोल डीजल में राहत की उम्मीद: व्यापारी पंकज कुमार ने बताया कि व्यापारियों के लिए सरकार को इस बजट में कुछ विशेष लेकर आना चाहिए. जिससे व्यापारियों को लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. जिससे उन्हें काफी खर्च पड़ रहा है. टैक्स भी ज्यादा बढ़ गए हैं. वो भी कम होने चाहिए. व्यापारी की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए जाने चाहिए. सिरसा निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि बजट में इस बार पेट्रोल डीजल व गैस सस्ती होनी चाहिए. बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए भी बजट में कोई ना कोई समाधान होना चाहिए.
महंगाई पर कंट्रोल और रोजगार की उम्मीद: छात्र अजय कुमार ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार को और गंभीर होने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि एक छात्र शिक्षा ग्रहण कर लेता है, लेकिन उन्हें आगे कोई रोजगार नहीं मिल पाता. इसके लिए भी सरकार को सोचना चाहिए. उन्होंने बताया कि फीस की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उसे भी कंट्रोल किया जाना चाहिए. सिरसा निवासी महिला ने बताया कि रसोई गैस के दाम काफी बढ़ चुके हैं. इसे कंट्रोल करना चाहिए. सब्जी के साथ-साथ दालों के भी काफी रेट बढ़ चुके हैं. इसे भी कंट्रोल किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- रियल एस्टेट से लेकर स्टार्टअप सेक्टर को बजट से खास उम्मीद, जीएसटी स्लैब में छूट की आस