ETV Bharat / state

झारखंड में मासस-माले का एकीकरण! 09 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली में होगा एलान - Unification of MCC and CPIML

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:31 PM IST

Unification of MCC and CPIML. झारखंड में मासस और माले का एकीकरण हो गया है. विलय की आधिकारिक घोषणा 9 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली में की जाएगी. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की संभावित सूची भी बनाई गई है.

UNIFICATION OF MCC AND CPIML
बैठक के दौरान वाम दल के नेता (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड में लेफ्ट की दो बड़ी ताकतें एक हो गयी हैं. 25 जुलाई को रांची में दोनों दलों के नेताओं के बीच एकीकरण को लेकर बनी सहमति ने अब आकार ले लिया है. शनिवार को भाकपा माले सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह और मासस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भूतपूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने दोनों दलों के एकीकरण चार्टर्ड पर अपनी सहमति दे दी. इस एकीकरण की आधिकारिक घोषणा जनता के बीच 09 सितंबर को धनबाद में होने वाली महारैली में की जाएगी.
सीपीआई माले और मासस के इस एकीकरण का प्रभाव राज्य की राजनीति पर पड़ेगा क्योंकि बगोदर, राजधनबार, निरसा, सिंदरी, जमुआ जैसे कुछ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां सीपीआई माले और मासस का अच्छा प्रभाव और संगठन है.

राज्य के इंडिया ब्लॉक में भी एकीकरण का होगा स्वागत

सीपीआई माले और मासस के नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में फासीवादी और कॉर्पोरेट परस्त व्यवस्था को परास्त करने के लिए दोनों संगठनों ने एक होने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्तर से ग्रास रूट स्तर तक के ढांचों के एकीकरण की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. एक महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की संभावित विधानसभा सीटों की एक सूची तैयार की गयी है. एकीकृत पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि हमारे एकीकरण के इस निर्णय को INDIA गठबंधन की शक्ति वृद्धि के ब
तौर पर आत्मसात करेगी.

विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक और कॉरपोरेट परस्त ताकतों की होगी हार

भाकपा माले और मासस के नेताओं ने कहा कि इस विलय से झारखंड के विधानसभा चुनाव में कॉरपोरेट परस्त एवं सांप्रदायिक ताकतों की हार निश्चित करेगा.
पार्टी के नेताओं ने कहा कि मेहनतकशों की एकता और जीत से राज्य की राजनीति में एक नये अध्याय की शुरुआत होगी.

09 सितंबर को धनबाद महारैली में दीपांकर भट्टाचार्या होंगे शामिल

9 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली आयोजित की जाएगी. एकता महारैली में भाकपा माले के पार्टी महासचिव समेत एकीकृत पार्टी के केंद्रीय स्तर के सभी नेता मौजूद होंगे. इसका मुख्य नारा ‘भाजपा भगाओ, लूट मिटाओ, बिरसा के सपनों का झारखंड बनाओ’ होगा. धनबाद में होने वाली महारैली में बेरोजगारी, राष्ट्रीयकरण को उलटकर कोलियरियों समेत तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण की भाजपा सरकार की साजिश और सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.

झारखंड में भाकपा माले की 85 सदस्यीय राज्य कमेटी की घोषणा की गई है. 09 सितंबर की महारैली को सफल बनाने के लिए योजना तैयार भी बनाई जा रही है. पार्टी के एकीकरण के लिए हुई बैठक में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह, बबलू महतो, निताई महतो, दिलीप तिवारी, बसंत और भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, विधायक विनोद सिंह, शुभेंदु सेन, माले पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:

मासस का भाकपा माले में होगा विलय, झारखंड में वामपंथी इतिहास का तैयार हो रहा नया चैप्टर! - MCC WILL MERGE WITH CPIML

रांची में तीन और चार अगस्त को सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति - CPI State Council meeting

रांची: झारखंड में लेफ्ट की दो बड़ी ताकतें एक हो गयी हैं. 25 जुलाई को रांची में दोनों दलों के नेताओं के बीच एकीकरण को लेकर बनी सहमति ने अब आकार ले लिया है. शनिवार को भाकपा माले सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह और मासस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भूतपूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने दोनों दलों के एकीकरण चार्टर्ड पर अपनी सहमति दे दी. इस एकीकरण की आधिकारिक घोषणा जनता के बीच 09 सितंबर को धनबाद में होने वाली महारैली में की जाएगी.
सीपीआई माले और मासस के इस एकीकरण का प्रभाव राज्य की राजनीति पर पड़ेगा क्योंकि बगोदर, राजधनबार, निरसा, सिंदरी, जमुआ जैसे कुछ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां सीपीआई माले और मासस का अच्छा प्रभाव और संगठन है.

राज्य के इंडिया ब्लॉक में भी एकीकरण का होगा स्वागत

सीपीआई माले और मासस के नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में फासीवादी और कॉर्पोरेट परस्त व्यवस्था को परास्त करने के लिए दोनों संगठनों ने एक होने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्तर से ग्रास रूट स्तर तक के ढांचों के एकीकरण की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. एक महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की संभावित विधानसभा सीटों की एक सूची तैयार की गयी है. एकीकृत पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि हमारे एकीकरण के इस निर्णय को INDIA गठबंधन की शक्ति वृद्धि के ब
तौर पर आत्मसात करेगी.

विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक और कॉरपोरेट परस्त ताकतों की होगी हार

भाकपा माले और मासस के नेताओं ने कहा कि इस विलय से झारखंड के विधानसभा चुनाव में कॉरपोरेट परस्त एवं सांप्रदायिक ताकतों की हार निश्चित करेगा.
पार्टी के नेताओं ने कहा कि मेहनतकशों की एकता और जीत से राज्य की राजनीति में एक नये अध्याय की शुरुआत होगी.

09 सितंबर को धनबाद महारैली में दीपांकर भट्टाचार्या होंगे शामिल

9 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली आयोजित की जाएगी. एकता महारैली में भाकपा माले के पार्टी महासचिव समेत एकीकृत पार्टी के केंद्रीय स्तर के सभी नेता मौजूद होंगे. इसका मुख्य नारा ‘भाजपा भगाओ, लूट मिटाओ, बिरसा के सपनों का झारखंड बनाओ’ होगा. धनबाद में होने वाली महारैली में बेरोजगारी, राष्ट्रीयकरण को उलटकर कोलियरियों समेत तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण की भाजपा सरकार की साजिश और सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.

झारखंड में भाकपा माले की 85 सदस्यीय राज्य कमेटी की घोषणा की गई है. 09 सितंबर की महारैली को सफल बनाने के लिए योजना तैयार भी बनाई जा रही है. पार्टी के एकीकरण के लिए हुई बैठक में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह, बबलू महतो, निताई महतो, दिलीप तिवारी, बसंत और भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, विधायक विनोद सिंह, शुभेंदु सेन, माले पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:

मासस का भाकपा माले में होगा विलय, झारखंड में वामपंथी इतिहास का तैयार हो रहा नया चैप्टर! - MCC WILL MERGE WITH CPIML

रांची में तीन और चार अगस्त को सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति - CPI State Council meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.