बिलासपुर: जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां एक जंगल के रास्ते में एक लाश मिली है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. रविवार सुबह 10 बजे पुलिस ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मानें तो मृतक की उम्र 30 से 35 के आसपास बताई जा रही है. चेहरे पर जलने के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि शख्स की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है.
सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास सूचना मिली कि फदहाखार के जंगल में रोड किनारे एक शव मिला है. सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे. हत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. -नवीन कुमार देवांगन, थाना प्रभारी, सिरगिट्टी थाना
फॉरेंसिक टीम की ली जा रही मदद : मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.फोरेंसिक टीम और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. उनकी मदद इस केस में ली जा रही है.