सहरसा: बिहार के सहरसा में एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. मामला सदर थाना क्षेत्र का सराही मुहल्ला का है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम बांस के झुरमुट में एक अज्ञात शव को देखा गया. कुछ लोगों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी तहलका मच गया.
सहरसा से अज्ञात शव बरामद: आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर SDPO एवं थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्यां में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं.
अज्ञात शव की पहचान तलाशने में जुटी पुलिस: शव बरामदगी की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर मौजूद सदर थानाध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि सराही मुहल्ला वार्ड नंबर 10 में एक डेडबॉडी मिली है. देखने से कबाड़ चुनने वाला लग रहा है.
"जिसका शव मिला है हो सकता है कि वो अर्धविक्षिप्त हो. 10 बजे के करीब उसे रोड के दूसरे तरफ देखा भी गया था. मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हमलोग इसका पोस्टमार्टम करवाने ले जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इसके मौत का क्या कारण है."- श्री राम सिंह,सदर थानाध्यक्ष
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल: फिलवक्त पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है. शव की शिनाख्त में भी पुलिस जुट गई है. शख्स कौन है और कहां से आया था इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने अपने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.
पढ़ें- Banka Road Accident : अज्ञात शव का अंतिम संस्कार करने जा रहा था चौकीदार, ऑटो पलने से हुई मौत