पंचकूला : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए बेरोज़गारी भत्ता बढ़ाने का बड़ा ऐलान कर दिया है.
हरियाणा में बढ़ाया गया बेरोज़गारी भत्ता : हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1 अगस्त 2024 से बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं पास बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता 900 रूपए से बढ़ाकर 1200 रूपए कर दिया गया है. वहीं स्नातक बेरोजगारी भत्ता 1500 रूपए से बढ़ाकर 2000 रूपए किया गया है. इसके अलावा स्नातकोत्तर बेरोजगारी भत्ता 3000 से बढाकर 3500 रूपए किया गया है.
आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को बढ़ाने की घोषणा करता हूं। pic.twitter.com/bHObUHNaGG
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 12, 2024
मेधावी छात्र योजना : गरीब और अनुसूचित समाज के छात्रों के लिए बोलते हुए सीएम कहा कि मेधावी छात्र योजना के तहत 12वीं में 90% से अधिक अंक लेने वाले छात्रों को 1 लाख 11000 का पुरस्कार भी दिया जा रहा है. प्रदेश के 700 विद्यार्थियों को इस पुरस्कार राशि का लाभ मिलेगा.
बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक : आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में सरकार के इस कदम को युवाओं को खुश करने की कोशिश करते हुए राज्य में बीजेपी सरकार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.
आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकुला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में विकसित भारत के निर्माण का सपना देखने वाली हमारी प्रतिभावान युवा पीढ़ी को संबोधित किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 12, 2024
युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना और आईटी सक्षम युवा योजना… pic.twitter.com/7NMeO1sEgt
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़, मुख्य चुनाव आयुक्त ने की अफसरों के साथ बैठक, जल्द बज सकता है चुनावी बिगुल
ये भी पढ़ें : हरियाणा इलेक्शन के लिए BJP ने बनाई कमेटी, बिश्नोई समेत कई नाराज़ नेताओं को जगह, विज-चौटाला आउट, जानिए सियासी मायने
ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की हर वर्ग को साधने की कोशिश, क्या चुनावी नैया लग पाएगी पार ?