गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: चोरी के आरोप में पेंड्रारोड जिला जेल में बन्द विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल से इलाज के लिए कैदी को गुरुवार को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान कैदी अशोक सोनकर की मौत हो गई. जानकारी के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही और मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. जेल प्रशासन की मानें तो बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद कैदी को जिला अस्पताल लाया गया था. कैदी की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप: दरअसल, ये मामला गौरेला पेंड्र मरवाही जिले के पेंड्रा रोड जिला जेल का है. यहां चोरी के मामले जेल में बंद विचाराधीन कैदी की गुरुवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अशोक सोनकर पर चोरी के बर्तन खरीदने का आरोप था. वो इसी मामले में जिला जेल में बंद था. परिजनों के अनुसार जब भी वे अशोक से मिलने जेल जाते थे. अशोक काफी डरा हुआ और बीमार सा लगता था. कभी-कभी अपने साथ मारपीट होने की घटना भी परिजनों को बताया करता था. परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया है.
कई दिनों से बीमार था कैदी: इस पूरे मामले में उपजेल अधीक्षक ने जेल प्रशासन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उपजेल अधीक्षक का कहना है कि वह खुद कैदियों की परेड लिया करते थे. उनका हाल-चाल भी लेते थे. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक सोनकर की तबीयत लगभग 20 दिनों से खराब थी. बुधवार देर रात जब तबीयत ज्यादा खराब हुई, तब उसे जिला अस्पताल लाया गया और आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.