मोतिहारी : बिहार में पुल-पुलिया के टूटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिला में फिर एक निर्माणाधीन पुलिया ध्वस्त हो गयी. गंडक के तेज बहाव में पुलिया ने जलसमाधि ले ली. जिला के संग्रामपुर प्रखंड स्थित भवानीपुर गांव में आरडब्ल्यूडी द्वारा बन रहा होम पाईप पुलिया बह गयी. पुलिया के बह जाने से लगभग 500 की आबादी प्रभावित हुई है. यह पुलिया भवानीपुर दक्षिणी पंचायत के मलाही टोला वार्ड नंबर पांच में बनाया जा रहा था.
मोतिहारी में बही पुलिया : दरअसल, मलाही टोला गंडक नदी के किनारे चंपारण तटबंध के अंदर बसा हुआ है. एसएच 74 के भवानीपुर ढ़ाला से मलाही टोली जाने वाली सड़क में यह पुलिया बन रही थी, जो गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ने के साथ ही बह गयी. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 60 लाख रुपए के लागत से सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसी बीच पुलिया बह गई.
'गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा' : ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और पुलिया निर्माण में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इसी कारण पुलिया बह गयी है. वहीं पंचायत के मुखिया गोपालजी सहनी ने बताया कि आरडब्ल्यूडी द्वारा होम पाईप पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था, जो बह गयी है. पुलिया के बहने से लगभग 500 की आबादी प्रभावित हुई है.
''भवानीपुर ढ़ाला से मलाही टोला जाने वाली रोड में सड़क और होम पाइप पुल का काम चल रहा है. अभी केवल मिट्टी डालकर पाइप लगाया गया था. इसी बीच गंडक नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने से वह क्षतिग्रस्त हुआ है.''- आशुतोष मदेशिया, आरडब्ल्यूडी अरेराज के जेई
लगातार हो रही है घटनाएं : बता दें कि जिला में पुल ध्वस्त होने की यह तीसरी घटना है. विगत 23 जून को घोड़ासहन प्रखंड के अमवा बलान चौक से लगभग तीन किलीमीटर पूर्व चैनपुर स्टेशन जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बन रहे 17.95 मीटर लंबे पुल का एक स्लैब ढ़लाई के बाद ध्वस्त हो गया था. वहीं 7 जुलाई को मधुबन प्रखंड के लोहरगावां गांव में चौदहवें वित्त आयोग के अनुशंसा पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई. वर्ष 2019 में बनी पुलिया रख रखाव और अनुरंक्षण के अभाव में मॉनसून की पहली बारिश में हीं ध्वस्त हो गई. जबकि उसके रख रखाव और अनुरक्षण की तिथि अभी दो माह बाकी थी.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में गंडक नहर का तटबंध टूटा, गांवों में फैला पानी, लिंक रोड ध्वस्त - flood in bihar