उन्नावः उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित बेहटा कस्बे में बांगरमऊ से संडीला की तरफ जा रहा चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे इस ट्रक के नीचे सड़क किनारे रह रहे परिवार के दो बच्चे व एक महिला की दबकर मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को सीधा कराकर तीनों शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बता दें कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित पुराने थाने के पास एक हलवाई मिठाई की दुकान चलाता है. देर रात वह दुकान बंद करके अपने बच्चों के साथ उसी दुकान में सोया हुआ था. रात लगभग 1:30 बजे एक चावल से भरा ट्रक जो बांगरमऊ से संडीला जा रहा था वह अचानक अनियंत्रित होकर हलवाई की दुकान पर पलट गया.
इससे ट्रक के नीचे दबकर एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने जब ट्रक को सीधा कराया तो तीनों की मौत हो गई थी. बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि देर रात एक ट्रक जो बांगरमऊ से संडीला चावल लेकर जा रहा था तभी बेटा मुजावर में स्थित पुराने थाने के पास राजकुमार जो एक हलवाई की दुकान चलाते हैं उनके दुकान के ऊपर पलट गया.
इस हादसे में राजकुमार के दो पुत्र जिनमें एक का नाम करन जिसकी उम्र 15 साल दूसरे का नाम विक्की जिसकी उम्र 13 वर्ष थी एवं पत्नी सरला (35) की मौत हो गई. तीनों ट्रक के नीचे दब गए थे. तीनों शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः UP रोडवेज का ये बस अड्डा रोज 1100 यात्रियों को 'नमस्ते' कर लौटा देता, आखिर क्या है वजह?