उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित पावर हाउस के पास एक युवक अपनी पंचर की दुकान चलाता था. दुकान पर शनिवार की देर रात एक किशोर अपनी मोटरसाइकिल का पंचर बनवाने के लिए पहुंचा था. इस दौरान एक बेकाबू ट्रेलर अचानक दुकान के अंदर आ गया और दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में पंचर बनाने वाले और पंचर सुधारने आये किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं, परिजन देर रात तक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा. इससे राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़े-बहराइच में बड़ा हादसा; ट्रक-कार की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, चार घायल - Bahraich Road Accident
पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित पावर हाउस के पास एक इसरार नाम का युवक पंचर बनाने की दुकान चलाता है. उसी दुकान पर देर दलीगढ़ी गांव का रहने वाला इसरार पंचर बनाने का काम करता था. देर रात दुकान के पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश का 15 वर्षीय इकलौता बेटा सौरभ बाइक का पंचर बनवाने के लिए दुकान पर पहुंचा था. इसी समय उन्नाव की ओर से आ रहा एक ट्रेलर अचानक दुकान में घुस गया. जिससे ट्रेलर की चपेट में आकर वृद्ध निसार और सौरभ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा होने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मौत की खबर मिलने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. परिजन चालक को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे. जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. मीडिया से बात करते हुए पुरवा सोमेंद्र सिंह ने बताया, परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़े-यूपी में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, 3 लोगों की मौत - Unnao Road Accident