ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुसी, एक महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम - woman died in road accident

बहरोड़ कस्बे में बहरोड़-नारनौल मार्ग पर एक तेज स्पीड कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलटी खाती हुई सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इससे नाराज लोगों ने जाम लगा दिया.

Uncontrolled car rammed into roadside slums
अनियंत्रित कार घुसी सड़क किनारे बनी झुग्गियों में (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 8:23 PM IST

बहरोड़: कस्बे में बहरोड़-नारनौल मार्ग पर बुधवार को शाम को तेज स्पीड से आ रही स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गई. कार सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी. जिससे महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. टक्कर के बाद झुग्गियों में बसे बंजारा समाज के लोगों ने बहरोड़-नारनौल स्टेट हाइवे पर लकड़ी, लोहे के एंगल डाल कर जाम लगा दिया.

गाड़ी के उड़े परखच्चे: वहीं सड़क हादसे के बाद मारुति स्विफ्ट गाड़ी कई पलटी मार कर झुग्गियों को पार करते हुए सड़क पर लगे लोहे के बोर्ड से जा टकराई. जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दोरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं गाड़ियां लुहारों ने करीब एक घण्टे तक विरोध जताया. बाद में बहरोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक मौके पहुंचे और मौके पर मौजूद महिलाओं और युवकों को समझाइश कर जाम को खुलवाया. साथ ही यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया.

पढ़ें: डीडवाना में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, 3 अन्य जख्मी - Road Accident In Didwana

वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया की शाम को वे लोग अपनी झुग्गियों के बाहर खड़े थे और महिला भी सड़क पर खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार से आई मारुति गाड़ी ने सीधा महिला को टक्कर मार दी. इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई. गाड़ी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया.

बहरोड़: कस्बे में बहरोड़-नारनौल मार्ग पर बुधवार को शाम को तेज स्पीड से आ रही स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गई. कार सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी. जिससे महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. टक्कर के बाद झुग्गियों में बसे बंजारा समाज के लोगों ने बहरोड़-नारनौल स्टेट हाइवे पर लकड़ी, लोहे के एंगल डाल कर जाम लगा दिया.

गाड़ी के उड़े परखच्चे: वहीं सड़क हादसे के बाद मारुति स्विफ्ट गाड़ी कई पलटी मार कर झुग्गियों को पार करते हुए सड़क पर लगे लोहे के बोर्ड से जा टकराई. जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दोरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं गाड़ियां लुहारों ने करीब एक घण्टे तक विरोध जताया. बाद में बहरोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक मौके पहुंचे और मौके पर मौजूद महिलाओं और युवकों को समझाइश कर जाम को खुलवाया. साथ ही यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया.

पढ़ें: डीडवाना में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, 3 अन्य जख्मी - Road Accident In Didwana

वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया की शाम को वे लोग अपनी झुग्गियों के बाहर खड़े थे और महिला भी सड़क पर खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार से आई मारुति गाड़ी ने सीधा महिला को टक्कर मार दी. इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई. गाड़ी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.