ETV Bharat / state

धमतरी में जमीन के लिए रिश्तों का खून, मर्डर स्टोरी से पुलिस ने उठाया पर्दा - MURDER IN DHAMTARI

धमतरी में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भतीजे ने थाने में सरेंडर कर दिया.

Dhamtari Bhakhara police station
जमीन विवाद में चाचा की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2024, 4:10 PM IST

धमतरी: जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हत्या, रेप, चोरी और चाकूबाजी की घटना आम हो गई है. ताजा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है. यहां भठेली गांव में मामूली विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जमीन विवाद में चाचा की हत्या: ये पूरी घटना धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र की है. यहां के भठेली गांव में बिहारी लाल ढिढी और उसके भतीजे शीत कुमार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर तैश में आकर भतीजा शीत कुमार ने अपने चाचा के सिर के ऊपर लोहे के पट्टे से वार कर दिया. इससे बिहारी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

धमतरी में खौफनाक वारदात (ETV Bharat)

भठेली गांव में एक भतीजे ने अपने चाचा की लोहे के पट्टे से मारकर हत्या कर दी है. आरोपी ने आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है: लेखराम ठाकुर, टीआई, भखारा थाना

आरोपी ने थाने में किया सरेंडर: जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही धमतरी से एफएसएल की टीम भी पहुंची. इस बीच आरोपी शिवकुमार ने बुधवार सुबह 7:45 बजे थाने में सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बहरहाल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

कवर्धा लोहारीडीह कांड में खुलासा, शिवप्रसाद साहू की हुई थी हत्या, आरोपी MP से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से उबला सूरजपुर, पुलिसकर्मी की पत्नी बेटी की हत्या, कांग्रेस बीजेपी में सियासत
सूरजपुर में मां बेटी की हत्या पर कोरिया में उबाल, फांसी की मांग

धमतरी: जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हत्या, रेप, चोरी और चाकूबाजी की घटना आम हो गई है. ताजा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है. यहां भठेली गांव में मामूली विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जमीन विवाद में चाचा की हत्या: ये पूरी घटना धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र की है. यहां के भठेली गांव में बिहारी लाल ढिढी और उसके भतीजे शीत कुमार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर तैश में आकर भतीजा शीत कुमार ने अपने चाचा के सिर के ऊपर लोहे के पट्टे से वार कर दिया. इससे बिहारी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

धमतरी में खौफनाक वारदात (ETV Bharat)

भठेली गांव में एक भतीजे ने अपने चाचा की लोहे के पट्टे से मारकर हत्या कर दी है. आरोपी ने आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है: लेखराम ठाकुर, टीआई, भखारा थाना

आरोपी ने थाने में किया सरेंडर: जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही धमतरी से एफएसएल की टीम भी पहुंची. इस बीच आरोपी शिवकुमार ने बुधवार सुबह 7:45 बजे थाने में सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बहरहाल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

कवर्धा लोहारीडीह कांड में खुलासा, शिवप्रसाद साहू की हुई थी हत्या, आरोपी MP से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से उबला सूरजपुर, पुलिसकर्मी की पत्नी बेटी की हत्या, कांग्रेस बीजेपी में सियासत
सूरजपुर में मां बेटी की हत्या पर कोरिया में उबाल, फांसी की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.