ETV Bharat / state

दो दिन से पहले लापता हुई डेढ़ साल की बच्ची का शव मिला, तंत्र-मंत्र में हत्या का आरोप - Firozabad murder - FIROZABAD MURDER

फिरोजाबाद जिले में डेढ़ साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मासूम का शव रविवार को एक नाली से बरामद हुआ. लड़की के शरीर के कई अंगों को बेरहमी से काटा गया था.

मासूम की हत्या
मासूम की हत्या (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 7:47 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेढ़ साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मासूम का शव रविवार को एक नाली से बरामद होने पर सनसनी फैल गई. मासूम के कई अंगों को बेरहमी से काटा गया था. बच्ची के परिजनों का आरोप से कि उनकी बेटी की हत्या उसके फूफा ने की है. वारदात के पीछे तंत्र-मंत्र की भी आशंका जतायी गई है. पुलिस ने आरोपी फूफा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कुंवर रणविजय सिंह-एसपी देहात (वीडियो क्रेडिट- Etv Bharat)

रविवार को पंजाबी कॉलोनी में डेढ़ साल की बच्ची का शव एक नाली में मलिा. शव की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता लगा कि शव कटरा मीरा दर्जी वाली गली में रहने वाले आबिद की डेढ़ साल की बेटी महक का है. दरअसल, महक दो दिन से लापता थी, जिसकी तलाश में पुलिस भी जुटी थी.

महक के पिता आबिद का आरोप है कि उसकी बेटी महक का अपहरण उसी के बहनोई गुलफाम ने किया है और उसी ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. आविद ने तंत्र मंत्र में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने महक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व दर्जी वाली गली कटरा मीरा से डेढ़ साल की बच्ची के लापता होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किये, तो इस बच्ची को उसका फूफा गुलफाम लेकर जा रहा था. पुलिस आरोपी गुलफाम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पति से झगड़ घर से निकली महिला को दो युवक बहाने से ले गए अस्पताल, नशीली दवा खिला किया गैंगरेप

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के बाद अब फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की तैयारी, नगर निगम ने दी मंजूरी

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेढ़ साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मासूम का शव रविवार को एक नाली से बरामद होने पर सनसनी फैल गई. मासूम के कई अंगों को बेरहमी से काटा गया था. बच्ची के परिजनों का आरोप से कि उनकी बेटी की हत्या उसके फूफा ने की है. वारदात के पीछे तंत्र-मंत्र की भी आशंका जतायी गई है. पुलिस ने आरोपी फूफा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कुंवर रणविजय सिंह-एसपी देहात (वीडियो क्रेडिट- Etv Bharat)

रविवार को पंजाबी कॉलोनी में डेढ़ साल की बच्ची का शव एक नाली में मलिा. शव की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता लगा कि शव कटरा मीरा दर्जी वाली गली में रहने वाले आबिद की डेढ़ साल की बेटी महक का है. दरअसल, महक दो दिन से लापता थी, जिसकी तलाश में पुलिस भी जुटी थी.

महक के पिता आबिद का आरोप है कि उसकी बेटी महक का अपहरण उसी के बहनोई गुलफाम ने किया है और उसी ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. आविद ने तंत्र मंत्र में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने महक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व दर्जी वाली गली कटरा मीरा से डेढ़ साल की बच्ची के लापता होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किये, तो इस बच्ची को उसका फूफा गुलफाम लेकर जा रहा था. पुलिस आरोपी गुलफाम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पति से झगड़ घर से निकली महिला को दो युवक बहाने से ले गए अस्पताल, नशीली दवा खिला किया गैंगरेप

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के बाद अब फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की तैयारी, नगर निगम ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.