ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से लेकर DJ तक धूम मचा रहा अजय हुड्डा का 'अंकल' गाना, क्या आपने भी सुना? - UNCLE HARIYANVI SONG

Uncle Hariyanvi Song: हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा का अंकल गाना सोशल मीडिया से लेकर डीजे तक लोगों की पसंद बना हुआ है. आप भी देखें.

Uncle Hariyanvi Song
Uncle Hariyanvi Song (Ajay Hooda)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2024, 11:55 AM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री अपनी अलग पहचान बना रही है. हरियाणा के अजय हुड्डा, सपना चौधरी, प्रांजल दहिया, एनडी कुंडू जैसे कई स्टार हैं. जिनके फैन लाखों की संख्या में हैं. ये हरियाणवी कलाकार इतने मशहूर हो चुके हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. फैन बेसब्री से अपने स्टार कलाकारों के गानों का इंतजार करते हैं. फिलहाल अजय हुड्डा का अंकल गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीजे पर भी ये गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

डीजे पर धमाल मचा रहा अंकल गाना: अंकल गाने में आरजू अजय हुड्डा को ताना मारती नजर आ रही हैं. हरियाणवी कलाकार आरजू अजय हुड्डा को अंकल बता रही हैं और खुद को 18 साल साल की बता रही हैं. इसी नोंकझोंक पर पूरा गाना फिल्माया गया है. इस गाने को अभी तक 39 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं साढ़े 750 से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने अपना प्यार इन कलाकारों पर लुटाया है.

अजय हुड्डा ने लिखा है 'अंकल': 18 सितंबर 2024 को ये गाना केसरी रिकॉर्डर्स हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 62 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अंकल नाम के इस गाने को सिंगर संदीप सुर्लिया और अंजली ने गाया है. अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लों स्टारर इस गाने को खुद अजय हुड्डा ने लिखा है. गुलशन म्यूजिक ने गानों को म्यूजिक दिया है. जीत घनदास ने गाने को डायरेक्ट किया है. गाने का प्रोडक्शन JBDD Films ने किया है.

कौन हैं अजय हुड्डा? अजय हुड्डा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार हैं. वो गायक, डांसर, स्टेज परफॉर्मर और अभिनेता हैं. अजय हुड्डा का जन्म झज्जर जिले के जलमाना गांव में हुआ. फिलहाल वो रोहतक में रहते हैं. अजय हुड्डा ने साल 2012 से अपना संगीत करियर शुरू किया. अनूठी शैली और दमदार आवाज की वजह से वो जल्द ही हरियाणवी म्यूजिक की दुनिया में छा गए. अजय गायक के साथ गीतकार और जबरदस्त डांसर भी हैं.

अजय हुड्डा के प्रमुख गाने: हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. उनके कुछ हिट गानों की बात करें तो बहू काले की, सॉलिड बॉडी, ब्याह दी अनपढ़ हाली के, घाघरा और 'गिरकानी मरजानी' शामिल हैं. उनके 4 गाने 600 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर देखे जा चुके हैं. उन्हें बेस्ट लाइव स्टेज परफॉर्मर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के 'कल्लो' गाने को मिले 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 3 लाख से ज्यादा मिल चुके लाइक

चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री अपनी अलग पहचान बना रही है. हरियाणा के अजय हुड्डा, सपना चौधरी, प्रांजल दहिया, एनडी कुंडू जैसे कई स्टार हैं. जिनके फैन लाखों की संख्या में हैं. ये हरियाणवी कलाकार इतने मशहूर हो चुके हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. फैन बेसब्री से अपने स्टार कलाकारों के गानों का इंतजार करते हैं. फिलहाल अजय हुड्डा का अंकल गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीजे पर भी ये गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

डीजे पर धमाल मचा रहा अंकल गाना: अंकल गाने में आरजू अजय हुड्डा को ताना मारती नजर आ रही हैं. हरियाणवी कलाकार आरजू अजय हुड्डा को अंकल बता रही हैं और खुद को 18 साल साल की बता रही हैं. इसी नोंकझोंक पर पूरा गाना फिल्माया गया है. इस गाने को अभी तक 39 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं साढ़े 750 से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने अपना प्यार इन कलाकारों पर लुटाया है.

अजय हुड्डा ने लिखा है 'अंकल': 18 सितंबर 2024 को ये गाना केसरी रिकॉर्डर्स हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 62 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अंकल नाम के इस गाने को सिंगर संदीप सुर्लिया और अंजली ने गाया है. अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लों स्टारर इस गाने को खुद अजय हुड्डा ने लिखा है. गुलशन म्यूजिक ने गानों को म्यूजिक दिया है. जीत घनदास ने गाने को डायरेक्ट किया है. गाने का प्रोडक्शन JBDD Films ने किया है.

कौन हैं अजय हुड्डा? अजय हुड्डा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार हैं. वो गायक, डांसर, स्टेज परफॉर्मर और अभिनेता हैं. अजय हुड्डा का जन्म झज्जर जिले के जलमाना गांव में हुआ. फिलहाल वो रोहतक में रहते हैं. अजय हुड्डा ने साल 2012 से अपना संगीत करियर शुरू किया. अनूठी शैली और दमदार आवाज की वजह से वो जल्द ही हरियाणवी म्यूजिक की दुनिया में छा गए. अजय गायक के साथ गीतकार और जबरदस्त डांसर भी हैं.

अजय हुड्डा के प्रमुख गाने: हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. उनके कुछ हिट गानों की बात करें तो बहू काले की, सॉलिड बॉडी, ब्याह दी अनपढ़ हाली के, घाघरा और 'गिरकानी मरजानी' शामिल हैं. उनके 4 गाने 600 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर देखे जा चुके हैं. उन्हें बेस्ट लाइव स्टेज परफॉर्मर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के 'कल्लो' गाने को मिले 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 3 लाख से ज्यादा मिल चुके लाइक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.