रायबरेली: जिले में एक मासूम बच्चे की नृशंक तरीके से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक चाचा ने अपने 3 साल के मासूम भतीजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद से चाचा फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है. वही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
घटना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के चंदावल गांव की है. बताया जा रहा है, कि सोमवार देर रात 26 साल के अनुज ने 3 साल के मासूम अंकुश पुत्र सुमित निवासी चंदावल गांव की पीट कर हत्या कर दी. अनुज रिश्ते में अंकुश का चाचा लगता है. मासूम की हत्या से मां सदमे में है.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, कि आरोपी चाचा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे नशे की लत है. कई बार वह है घर में लड़ाई झगड़ा कर चुका है. मासूम अंकुश अपनी मां के साथ सो रहा था. रात को करीब 3:00 बजे अनुज अंकुश को उठा ले गया था. इसके बाद वह अंकुश को झोपड़ी में ले गया और वहां पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. बच्चे के शरीर पर नाखूनों के निशान है. साथ ही शरीर पर कई जगह घाव भी हैं. मामले में जांच जारी है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.