ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार परेशान करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस से शिकायत की है. पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस आरोपी की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार ऊना जिले में एक 13 साल की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति बार-बार तंग करता है. पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया कि एक अज्ञात कार चालक व्यक्ति अक्सर उनकी बेटी को रास्ते में रोक कर अपना मोबाइल नंबर पर्ची पर लिख कर देता है और उसे बार-बार अकेले में कॉल करने को कहता है.
पीड़ित के पिता ने कहा उनकी बेटी इन चीजों को अभी तक नजरअंदाज करती आई. लेकिन सुबह करीब 5:30 बजे जब यह बच्ची घर से मंदिर के लिए जा रही थी तो वही अज्ञात कर चालक फिर से रास्ते में आ गया और उसने मोबाइल नंबर लिखी पर्ची उनकी बेटी को दे दी. साथ ही उसे इस घटना के बारे में अपने परिजनों को नहीं बताने की बात कही. इस घटनाक्रम से घबराई बच्ची तुरंत घर पहुंची और उसने माता-पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद बच्ची के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी.
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताय कि पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 13 साल की बालिका को तंग करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बालिका को दी गई पर्ची पर अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में सैलानी को स्टंटबाजी पड़ी भारी, चंद्रा नदी में फंसी गाड़ी, जानें फिर क्या हुआ?