ऊना: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन को लेकर बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. ऊना में सोमभद्रा नदी में अवैध खनन को लेकर विधायक सतपाल सिंह सत्ती दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नदी में उतर गए. उन्होंने नदी में खनन माफिया द्वारा किए गए कई फुट गहरे गड्ढे दिखाएं. इस दौरान उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु अवैध खनन को खत्म करने की दुहाई देते हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री बताएं कि अवैध खनन की जो बोलती तस्वीर उन्हें हम दिखा रहे हैं, उस पर सीएम क्या कार्रवाई करेंगे?
बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने आरोप लगाया कि अवैध खनन माफिया स्थानीय कांग्रेस नेता के संरक्षण में लगातार नदी नालों को छलनी करते जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जब नेता प्रतिपक्ष थे तब वे अवैध खनन पर लगातार बयानबाजी करते रहे, लेकिन अब उनकी भी बोलती बंद हो चुकी है.
विधायक सतपाल सत्ती ने आरोप लगाया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अवैध खनन माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुका है. उन्होंने सीधे तौर पर अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, यह उनके अपने ही गांव में नदी की दुर्दशा की तस्वीरें हैं. खनन माफिया को लेकर शोर मचाने वाले पूर्व विधायक बताएं कि अब उनके ही गांव में कौन नदी की यह हालत कर गया और उन्हें कानों कान खबर तक न हुई.
सतपाल सत्ती ने कहा पिछले डेढ़ साल से सुक्खू सरकार खनन माफिया पर नकेल कसने के दावे करते जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री यहां आए और जाकर देखें खनन माफिया ने किस तरह नदी नालों को छलनी किया है. भाजपा ने अवैध खनन की जो तस्वीर यहां से दिखाई हैं, अब मुख्यमंत्री को यह तय करना होगा कि इस माफिया पर वह किस तरह की कार्रवाई करते हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तो केवल मात्र दिन के समय वह निरीक्षण करने यहां पर पहुंचे है, लेकिन रात को भी यहां पर दबिश दी जाएगी और अवैध खनन में संलिप्त लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाएगा. यदि पुलिस इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो भाजपा को खुद इस मामले में पहल करनी होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, वोट बर्बादी को रोकने के लिए इलेक्शन कमीशन ने अपनाई ये अनोखी तकनीक