प्रयागराज: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने चौथी चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में हुए उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब जिले के धूमंगनज थाने की पुलिस ने चौथी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद और नैनी सेंट्रल जेल में बंद छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि, माफिया के जेल में बंद बेटों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. वहीं डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि, इस ट्रिपल मर्डर के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पहले ही 3 चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में सबसे पहले मई 2023 में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उसके बाद यह तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गयी है.
माफिया अतीक अहमद के लखनऊ जेल में बंद बेटे उमर का उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस ने जेल में जाकर बयान दर्ज कर लिया है. इससे पहले पुलिस नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद का भी बयान दर्ज कर चुकी है. चार्जशीट दाखिल करने से पहले पुलिस की टीम ने नैनी और लखनऊ जेल में जाकर माफिया के बेटों से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए थे.
लखनऊ जेल में प्रयागराज पुलिस से पूछताछ के दौरान अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर ने पुलिस को कई जानकारियां दी थी. जानकारी के मुताबिक उमर ने बताया था कि, बरेली जेल में बंद उसके चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ से मिलने से पहले और उसके बाद उससे मिलने के लिए असद और दूसरे शूटर लखनऊ जेल आये थे. इस दौरान असद ने उमर को बताया था कि, उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग हो चुकी है.
अब्बा अतीक अहमद और चाचा अशरफ के निर्देश पर ही घटना को अंजाम देने की योजना बनी है. उसी प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया जाएगा. जिस पर उमर ने असद को घटना से दूर रहने को भी कहा था. लेकिन इस बात पर उसके पिता राजी नहीं हुए. जिसके बाद असद भी वारदात में शामिल हो गया. इससे पहले इस केस में अभी तक पुलिस की तरफ से पहली चार्जशीट के अलावा दो पूरक चार्जशीट भी दाखिल की गई थी.
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस की तरफ से सबसे पहले मई 2023 में चार्जशीट दाखिल कर दी गयी थी. जिसमें सदाकत खान में खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. उसके बाद दूसरी पूरक चार्जशीट में अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, अतीक के बहनोई एखलाक अहमद समेत 8 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. जबकि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ तीसरी चार्जशीट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:अतीक अहमद के वकील खान शौलत की सदस्यता रद्द, बार काउंसिल ने आजीवन के लिए किया प्रतिबंध