पटनाः 'छोटे सरकार' के रूप में मशहूर बाहुबली अनंत सिंह की पैरोल पर रिहाई के बाद बिहार का सियासी तापमान और चढ़ गया है. विपक्ष पैरोल पर रिहाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि NDA बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतना चाहता है. विपक्ष के इस आरोप को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने खारिज कर दिया है.
'ये तो कानून का मामला है': अनंत सिंह की पैरोल पर रिहाई को लेकर आरजेडी के आरोप पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि "ये तो कानून का मामला है. इस पर कानून की प्रतिक्रिया लीजिए. उस पर हम क्या करेंगे ? ये तो कोर्ट का मामला है, कानून का मामला है. हमलोग तो न्यायालय पर विश्वास करनेवाले लोग हैं."
'सब बाहुबली तो उन्हीं के पास हैं': आनंद मोहन और अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश के आरोप पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि "आप देख रहे हैं न ? सब बाहुबली तो उन्हीं के पास हैं, उन्हीं के साथ हैं. हमारे नेता जो हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इनकी करिश्माई जोड़ी है, जिसे सबलोग पसंद करते हैं."
'4 जून को सब पता चल जाएगा': बिहार में NDA का सूपड़ा साफ होने के तेजस्वी यादव के दावे पर उमेश कुशहावा ने कहा कि "वो तो पता चल जाएगा, जब 4 जून को रिजल्ट आएगा. पिछली बार हमलोग 39 सीट जीते और एक सीट की कसर रह गयी वो कसर भी इस बार पूरी हो जाएगी और NDA बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा."
पैरोल पर रिहा हुए बाहुबली अनंत सिंहः बता दें कि पटना के बेऊर जेल से बंद बाहुबली अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर रिहा कर दिया गया है.पैरोल पर रिहाई के पीछे कारण जो भी हो इसको मुंगेर के चुनाव से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि अनंत की पैरोल की रिहाई के पीछ मुंगेर से जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह का प्लान है. माना जा रहा है कि अनंत सिंह की मदद से ललन सिंह मुंगेर से अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं.
13 मई को है मुंगेर में वोटिंगः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट पर जेडीयू के ललन सिंह और बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो के बीच सीधा मुकाबला है. अनंत सिंह की रिहाई के बाद माना जा रहा है कि अब मुंगेर में असली जंग दो बाहुबलियों अशोक महतो और अनंत सिंह के बीच होगी.