ETV Bharat / state

'प्रशांत किशोर एजेंसी चलाते हैं, तेजस्वी यादव को घर बिठा देगी जनता'- जदयू प्रदेश अध्यक्ष का निशाना - Umesh Kushwaha - UMESH KUSHWAHA

Prashant Kishore जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उमेश कुशवाहा ने प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि वह एजेंसी चलाते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें घर बैठा देगी. पढ़ें, विस्तार से.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 3:28 PM IST

उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

गयाः बिहार के गया में सोमवार 12 अगस्त को जदयू के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पहुंचे थे. प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की रणनीति के बारे में बात की. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि प्रशांत किशोर सरकार बनते ही 1 घंटे में शराबबंदी खत्म करने की बात कह रहे हैं, तो वह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के बारे में एजेंसी चलाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि जब कोई राजनीतिक दल बोलता है, तो हम लोग टिप्पणी करते हैं.

गया में उमेश कुशवाहा.
गया में उमेश कुशवाहा. (ETV Bharat)

वोट की राजनीति करते हैं तेजस्वीः वर्ष 2025 में राजद के सरकार बनाने के दावे पर कुशवाहा ने कहा, कि तेजस्वी यादव सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा उन्होंने कहा कि 250 से अधिक सभा की थी क्या हुआ. कहते थे कि सारी सीटें महागठबंधन जीत रही है, लेकिन चार सीट पर ही सिमट कर रह गये. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है, कि कौन उनके हित में है. 2025 में जनता तेजस्वी को घर बैठा देगी.

"उनके (तेजस्वी यादव) माता-पिता का दौर हम सब ने देखा है. उनको जितना मौका मिला जो नहीं होना चाहिए था, वह हुआ. वे सिर्फ परिवार के लिए ही सोचते रहे हैं. जनता के लिए उन्होंने सोचा ही नहीं. तेजस्वी भी परिवार के लिए ही सोच रहे हैं. वहीं, हम लोग राज्य, देश और जनता के लिए सोचते हैं."- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

गया में उमेश कुशवाहा.
गया में उमेश कुशवाहा. (ETV Bharat)

बिहार में राजनीतिक घमासानः इन दिनों बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई. विधानसभा का चुनाव नजदीक है. प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी बनाने और सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार बनने के एक घंटे अंदर ही शराबबंदी कानून को भी समाप्त करने की बात कही. बता दें कि शराबबंदी कानून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लागू कराया है. वो इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हैं, जबकि इस कानून के असफल होने की बात सभी दल करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar

इसे भी पढ़ेंः 'शराबबंदी पर CM नीतीश से करेंगे बात', केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी का बड़ा बयान - Jitan Ram Manjhi

उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

गयाः बिहार के गया में सोमवार 12 अगस्त को जदयू के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पहुंचे थे. प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की रणनीति के बारे में बात की. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि प्रशांत किशोर सरकार बनते ही 1 घंटे में शराबबंदी खत्म करने की बात कह रहे हैं, तो वह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के बारे में एजेंसी चलाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि जब कोई राजनीतिक दल बोलता है, तो हम लोग टिप्पणी करते हैं.

गया में उमेश कुशवाहा.
गया में उमेश कुशवाहा. (ETV Bharat)

वोट की राजनीति करते हैं तेजस्वीः वर्ष 2025 में राजद के सरकार बनाने के दावे पर कुशवाहा ने कहा, कि तेजस्वी यादव सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा उन्होंने कहा कि 250 से अधिक सभा की थी क्या हुआ. कहते थे कि सारी सीटें महागठबंधन जीत रही है, लेकिन चार सीट पर ही सिमट कर रह गये. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है, कि कौन उनके हित में है. 2025 में जनता तेजस्वी को घर बैठा देगी.

"उनके (तेजस्वी यादव) माता-पिता का दौर हम सब ने देखा है. उनको जितना मौका मिला जो नहीं होना चाहिए था, वह हुआ. वे सिर्फ परिवार के लिए ही सोचते रहे हैं. जनता के लिए उन्होंने सोचा ही नहीं. तेजस्वी भी परिवार के लिए ही सोच रहे हैं. वहीं, हम लोग राज्य, देश और जनता के लिए सोचते हैं."- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

गया में उमेश कुशवाहा.
गया में उमेश कुशवाहा. (ETV Bharat)

बिहार में राजनीतिक घमासानः इन दिनों बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई. विधानसभा का चुनाव नजदीक है. प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी बनाने और सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार बनने के एक घंटे अंदर ही शराबबंदी कानून को भी समाप्त करने की बात कही. बता दें कि शराबबंदी कानून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लागू कराया है. वो इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हैं, जबकि इस कानून के असफल होने की बात सभी दल करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar

इसे भी पढ़ेंः 'शराबबंदी पर CM नीतीश से करेंगे बात', केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी का बड़ा बयान - Jitan Ram Manjhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.