ETV Bharat / state

JDU की प्रदेश कमिटी भंग, विधानसभा चुनाव को लेकर नए सिरे से होगा गठन, युवा चेहरों को मिलेगा मौका - Bihar JDU - BIHAR JDU

JDU State Committee Dissolved: जनता दल यूनाइटेड ने बिहार प्रदेश कमिटी और सलाहकार समिति को भंग कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रदेश कमिटी को भंग करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है.

Bihar JDU
जेडीयू प्रदेश कमेटी भंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 2:23 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है. 29 राज्यों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है तो वहीं अब जदयू प्रदेश कमिटी को भी नया रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है. सीएम के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 60 सदस्यीय प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को आज भंग कर दिया है. उमेश कुशवाहा ने तीन लाइन का लेटर इससे संबंधित जारी किया है.

Bihar JDU
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र (ETV Bharat)

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू: जेडीयू प्रदेश कमिटी में 6 प्रदेश उपाध्यक्ष, 24 प्रदेश महासचिव, 26 सचिव एवं 4 प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए गए थे. आरसीपी सिंह के समय 33 प्रकोष्ठ का गठन किया गया था लेकिन आरसीपी सिंह के जाने के बाद ललन सिंह ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभाली तो सभी प्रकोष्ठ को भंग कर दिया था और केवल 12 प्रकोष्ठ का गठन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 60 सदस्य प्रदेश कमिटी बनाई गई थी और उसके बाद फिर सभी जिला में प्रदेश राजनीतिक सलाहकार की नियुक्ति भी की गई थी. आज प्रदेश कमिटी के साथ प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भी भंग कर दिया गया है. ऐसे में अब नए सिरे से प्रदेश कमिटी का गठन किया जाएगा.

नए सिरे से प्रदेश कमिटी का गठन: बिहार में प्रशांत किशोर 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को वह अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. साथ ही विपक्ष भी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गया है. इसको देखते हुए ही नीतीश कुमार ने प्रदेश कमिटी को मुकाबले के लिए तैयार करने की रणनीति तैयार की है. उसी के तहत फिलहाल वर्तमान कमिटी को भंग किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही नई कमिटी की घोषणा हो जाएगी.

युवा चेहरों को मिलेगा मौका: पार्टी के अंदर चर्चा यह भी है मनीष वर्मा पिछले कई दिनों से पार्टी कार्यालय में विभिन्न कमिटियों के साथ बैठक की थी. मनीष वर्मा ने नेताओं से मिले फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी थी और उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है. माना जा रहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नई प्रदेश कमिटी में पार्टी के युवा चेहरे को जगह दी जाएगी. साथ ही दूसरे दल से आने वाले लोगों को भी स्थान दिया जाएगा. इसके अलावा कमिटी में पहले से जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें फिर से मौका मिलेगा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है. 29 राज्यों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है तो वहीं अब जदयू प्रदेश कमिटी को भी नया रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है. सीएम के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 60 सदस्यीय प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को आज भंग कर दिया है. उमेश कुशवाहा ने तीन लाइन का लेटर इससे संबंधित जारी किया है.

Bihar JDU
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र (ETV Bharat)

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू: जेडीयू प्रदेश कमिटी में 6 प्रदेश उपाध्यक्ष, 24 प्रदेश महासचिव, 26 सचिव एवं 4 प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए गए थे. आरसीपी सिंह के समय 33 प्रकोष्ठ का गठन किया गया था लेकिन आरसीपी सिंह के जाने के बाद ललन सिंह ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभाली तो सभी प्रकोष्ठ को भंग कर दिया था और केवल 12 प्रकोष्ठ का गठन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 60 सदस्य प्रदेश कमिटी बनाई गई थी और उसके बाद फिर सभी जिला में प्रदेश राजनीतिक सलाहकार की नियुक्ति भी की गई थी. आज प्रदेश कमिटी के साथ प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भी भंग कर दिया गया है. ऐसे में अब नए सिरे से प्रदेश कमिटी का गठन किया जाएगा.

नए सिरे से प्रदेश कमिटी का गठन: बिहार में प्रशांत किशोर 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को वह अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. साथ ही विपक्ष भी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गया है. इसको देखते हुए ही नीतीश कुमार ने प्रदेश कमिटी को मुकाबले के लिए तैयार करने की रणनीति तैयार की है. उसी के तहत फिलहाल वर्तमान कमिटी को भंग किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही नई कमिटी की घोषणा हो जाएगी.

युवा चेहरों को मिलेगा मौका: पार्टी के अंदर चर्चा यह भी है मनीष वर्मा पिछले कई दिनों से पार्टी कार्यालय में विभिन्न कमिटियों के साथ बैठक की थी. मनीष वर्मा ने नेताओं से मिले फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी थी और उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है. माना जा रहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नई प्रदेश कमिटी में पार्टी के युवा चेहरे को जगह दी जाएगी. साथ ही दूसरे दल से आने वाले लोगों को भी स्थान दिया जाएगा. इसके अलावा कमिटी में पहले से जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें फिर से मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार ने नेताओं के कार्यों का किया बंटवारा, मनीष वर्मा को ओडिशा-कर्नाटक की जिम्मेदारी - Nitish Kumar

'JDU में शामिल हो सकते हैं श्याम रजक'! RJD से इस्तीफा बाद चर्चाओं का बाजार गर्म - Shyam Rajak resign from RJD

क्या संजय झा झारखंड में BJP के साथ बैठा पाएंगे तालमेल? नीतीश कुमार के प्लान को समझिए - Sanjay Jha

अनंत सिंह की रिहाई के बाद CM नीतीश से दूर होगी भूमिहार समाज की नाराजगी! क्या फिर से मोर्चा संभालेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.