पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के महागठबंधन के स्टार प्रचारक के रूप में उभरे तेजस्वी यादव ने रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी करने के बाद हेलीकॉप्टर में केक काटकर मुकेश सहनी के साथ जश्न मनाया. इस जश्न की तस्वीरें वायरल होने के बाद तेजस्वी विरोधी दलों के निशाने पर हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी तेजस्वी और महागठबंधन पर निशाना साधा है.
'जश्न मनानेवाले जीरो पर होंगे आउट': जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जो लोग आज हेलीकॉप्टर में केक काट जश्न मना रहे हैं उन्हें जनता इस बार भी जीरो पर आउट करेगी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि पिछले पांच चरणों के दौरान जीन 24 सीटों पर वोटिंग हुई है वहां की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है.
'4 जून को पता चलेगा': NDA के कई बड़े नेताओं के हारने की तेजस्वी की भविष्यवाणी पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि 4 जून आने दीजिए, सब पता चल जाएगा. 2019 के चुनाव में भी ये लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे थे लेकिन जीरो पर आउट हो गये और पिछली बार की तरह ही इस बार भी जीरो ही मिलेगा.
'सारण की घटना में आएगा लालू परिवार का नाम:' उमेश कुशवाहा ने कहा कि "सारण में हुई हिंसा की घटना की जांच जिला प्रशासन कर रहा है. आप देखिएगा ! जिस तरह की घटना हुई है उसे उकसाने में लालू परिवार के लोगों का नाम जरूर आएगा.जिस तरह का माहौल लालू परिवार ने पूरे बिहार में बनाने का काम किया है निश्चित तौर पर जनता इन बातों को देख रही है और जनता इन्हें वोट के जरिए जवाब भी दे रही है."
तेजस्वी-मुकेश ने हेलीकॉप्टर में मनाया जश्नः दरअसल आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में दोनों बातचीत कर रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों लोकसभा चुनाव के दौरान 200 सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान मुकेश ये भी कहते हैं कि ये हमदोनों का भाईचारा देखकर बिहार में ही नहीं देशभर के विपक्षी दलों को मिर्ची लग रही है.'