उमरिया। उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के दीदार के लिए जाना जाता है. यहां से अक्सर बाघों के अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं. पर्यटक भी इससे रोमांचित रहते हैं. वहीं, अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा भालू अपने दो बच्चों को बाघिन के क्षेत्र में सैर करा रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बाघिन के क्षेत्र में भालू की फैमिली
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की भरमार है. यहां पर्यटकों को निराश नहीं होना पड़ता है. उनको बाघों के दीदार आसानी से हो जाते हैं. इसीलिए ज्यादातर पर्यटक बाघों के दीदार के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. लेकिन, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा भालू बाघिन के क्षेत्र में अपने बच्चों को सैर करा रही है. पर्यटक ने सैर के दौरान इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो के बारे में लोग लिख भी रहे हैं कि बाघिन के क्षेत्र में बच्चों को सैर करा रही भालू की मां.
यहां पढ़ें... रिहायशी इलाके में घूमता दिखा भालू, लोगों में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नटखट भालू की मस्ती, कभी मां की पीठ तो कभी पेड़ पर कर रहा उछलकूद |
डॉटी बाघिन को देखने पहुंचे थे पर्यटक
इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का है. मगधी जोन को डॉटी बाघिन के लिए जाना जाता है, क्योंकि ये क्षेत्र डॉटी बाघिन का क्षेत्र है. दरअसल, पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे. वे डॉटी बाघिन को देखने के लिए मगधी क्षेत्र में पहुंचे ही थे. तभी अचानक रास्ते में मादा भालू अपने दो बच्चों को पीठ में बैठाकर जाते दिख गई. जैसे ही पर्यटकों ने भालू और उसके बच्चों को देखा तुरंत अपने कमरे में कैप्चर कर लिया. इसके बाद पर्यटक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे.