ETV Bharat / state

लाड़ली बहनों के साथ फिर धोखा, उमंग सिंघार बोले-कर्ज लेकर घी पी रही सरकार - UMANG SINGHAR ON BUDGET

मध्य प्रदेश सरकार ने 2024-25 का बजट पेश किया. बजट में जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लादा गया है लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने बजट को निराशाजनक और जनता के अनुरूप नहीं बताया है. ईटीवी भारत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से चर्चा की.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 4:24 PM IST

Umang Singhar on Budget
उमंग सिंघार की बजट पर प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

Umang Singhar on Budget : मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पूर्ण बजट पेश किया. बजट में इस बार सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाते हुए जनता को भले ही राहत दी है लेकिन बजट को लेकर विपक्ष हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट को निराशाजनक बताया है और कहा कि सरकार ने लाड़ली बहना के नाम पर चुनाव जीता और अब उन्हें 3000 रुपये नहीं दे रही है. बजट में भी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई.

उमंग सिंघार ने लाड़ली बहनों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया (ETV Bharat)

'लाड़ली बहनों को दिखाए सपने'

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी के बजट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में 3000 हजार रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन अब जो बजट आया है उसमें लाड़ली बहनों से घोखा किया जा रहा है. लाड़ली बहनों को सपने दिखाकर पूरा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की अब उन्हें बढ़ी हुई राशि नहीं दे रहे हैं.

'कर्ज लेकर पी रहे घी'

सरकार अब कर्ज लेकर आशियाना बनाना चाह रहे हैं. कर्ज लेंगे तो क्या स्थिति रहती है यह किसी से छिपा नहीं है. उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कर्ज के रूप में घी पी रही है. ये पैसा भ्रष्टाचार में जाएगा. मंत्रियों के पास जाएगा,अधिकारियों के पास जाएगा और क्या होगा.

'जल जीवन मिशन योजना की चढ़ी बलि'

उमंग सिंघार ने बजट पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में 20 हजार करोड़ की जल जीवन मिशन योजना थी, अच्छी योजना थी लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई. गर्मी में बहनें 3-3 किमी पैदल चलीं, कुएं में उतरीं, नदी नालों से पानी ढोकर लाईं लेकिन सरकार पाइप लाइन नहीं पहुंचा पाई. योजनाओं को लेकर सरकार आंकड़े तो गिनाती है लेकिन युवाओं, किसानों, महिलाओं को लेकर सोचती नहीं है.

'लाखों रुपये बेरोजगार हैं'

उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार युवाओं और रोजगार को लेकर निष्क्रिय है. लाखों युवा बेरोजगार हैं. बैकलॉग की भर्ती नहीं कर रही है. शिक्षक वर्ग के लोग परेशान हैं. सरकार में सिर्फ घोटले ही घोटाले हो रहे हैं. पटवारी घोटाला, नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटला, पीएससी घोटाला, ये सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है और उन्हीं योजनाओं में पैसा खर्च करती है जहां भ्रष्टाचार हो सके.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव का राखी गिफ्ट, बहनों को 26,500 करोड़ का बजट, पुलिस भर्ती, खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

लाडली बहना को मिलेंगे सिर्फ 1250 रुपये, नहीं बढ़ेगी राशि, मध्य प्रदेश पुलिस में युवाओं को 7500 नौकरियां

'बजट में जनता का नहीं रखा ध्यान'

उमंग सिंघार ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को ध्यान में रखकर बजट नहीं बनाया गया है. जिन योजनाओं की कागजों में ब्रांडिग हो सकती है बस उसके अनुसार बजट तैयार किया गया है.

Umang Singhar on Budget : मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पूर्ण बजट पेश किया. बजट में इस बार सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाते हुए जनता को भले ही राहत दी है लेकिन बजट को लेकर विपक्ष हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट को निराशाजनक बताया है और कहा कि सरकार ने लाड़ली बहना के नाम पर चुनाव जीता और अब उन्हें 3000 रुपये नहीं दे रही है. बजट में भी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई.

उमंग सिंघार ने लाड़ली बहनों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया (ETV Bharat)

'लाड़ली बहनों को दिखाए सपने'

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी के बजट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में 3000 हजार रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन अब जो बजट आया है उसमें लाड़ली बहनों से घोखा किया जा रहा है. लाड़ली बहनों को सपने दिखाकर पूरा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की अब उन्हें बढ़ी हुई राशि नहीं दे रहे हैं.

'कर्ज लेकर पी रहे घी'

सरकार अब कर्ज लेकर आशियाना बनाना चाह रहे हैं. कर्ज लेंगे तो क्या स्थिति रहती है यह किसी से छिपा नहीं है. उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कर्ज के रूप में घी पी रही है. ये पैसा भ्रष्टाचार में जाएगा. मंत्रियों के पास जाएगा,अधिकारियों के पास जाएगा और क्या होगा.

'जल जीवन मिशन योजना की चढ़ी बलि'

उमंग सिंघार ने बजट पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में 20 हजार करोड़ की जल जीवन मिशन योजना थी, अच्छी योजना थी लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई. गर्मी में बहनें 3-3 किमी पैदल चलीं, कुएं में उतरीं, नदी नालों से पानी ढोकर लाईं लेकिन सरकार पाइप लाइन नहीं पहुंचा पाई. योजनाओं को लेकर सरकार आंकड़े तो गिनाती है लेकिन युवाओं, किसानों, महिलाओं को लेकर सोचती नहीं है.

'लाखों रुपये बेरोजगार हैं'

उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार युवाओं और रोजगार को लेकर निष्क्रिय है. लाखों युवा बेरोजगार हैं. बैकलॉग की भर्ती नहीं कर रही है. शिक्षक वर्ग के लोग परेशान हैं. सरकार में सिर्फ घोटले ही घोटाले हो रहे हैं. पटवारी घोटाला, नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटला, पीएससी घोटाला, ये सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है और उन्हीं योजनाओं में पैसा खर्च करती है जहां भ्रष्टाचार हो सके.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव का राखी गिफ्ट, बहनों को 26,500 करोड़ का बजट, पुलिस भर्ती, खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

लाडली बहना को मिलेंगे सिर्फ 1250 रुपये, नहीं बढ़ेगी राशि, मध्य प्रदेश पुलिस में युवाओं को 7500 नौकरियां

'बजट में जनता का नहीं रखा ध्यान'

उमंग सिंघार ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को ध्यान में रखकर बजट नहीं बनाया गया है. जिन योजनाओं की कागजों में ब्रांडिग हो सकती है बस उसके अनुसार बजट तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.