ETV Bharat / state

उज्जैन में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तस्वीरें दिल दहलाने वाली - Ujjain Tyre Factory Fire

उज्जैन के घटिया तहसील क्षेत्र में सोमवार को एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्टी में जब आग लगी थी वहां पर काम चल रहा था. आग की सूचना पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, कोई जनहानी नहीं हुई है.

UJJAIN TYRE FACTORY FIRE ACCIDENT
उज्जैन में टायर फैक्टी में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 9:19 PM IST

उज्जैन। जिले की घटिया तहसील के ग्राम टीबूखेड़ा में संचालित क्वाड्रा यूनाइटेड एलएलपी टायर रिनोवेट फ़ैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि उसने निकलने वाला धुआं दूर तक फैला था. सूचना पर कायथा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में रखे टायर व अन्य सामग्री जल गई है. घटनास्थल पर एसडीएम राजाराम करजरे मौजूद थे.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू (ETV Bharat)

बॉयलर फटने से फैक्ट्री में लगी आग

उज्जैन के घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यह टायर फैक्ट्री शब्बीर हुसैन नामक शख्स की है. इस फैक्ट्री में टायर से कलर बनाने का काम होता था. आग लगने से फैक्ट्री में रखे 10 टन टायर और मशीन जलकर खाक हो गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. आगजनी के चलते लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि काम के दौरान बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लगी थी. इस घटना में कुछ कर्मचारियों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लगने से 3 दुकानें राख, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

'सब्जी नहीं आग की मंडी' मेहगांव मंडी में चौथी बार लगी भीषण आग, 120 दुकानें जलकर खाक

आगजनी में लाखों रुपए का हुआ नुकसान

घटिया तहसील क्षेत्र की टायर फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि उससे निकलने वाला धुआं दूर-दूर तक दिख रहा था. बताया जा रहा है कि टायर फैक्ट्री में बायलर का काम चल रहा था, जिसमें अचानक आग लग गई समय रहते सभी लोग बाहर आ गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी. आगजनी के दौरान हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

उज्जैन। जिले की घटिया तहसील के ग्राम टीबूखेड़ा में संचालित क्वाड्रा यूनाइटेड एलएलपी टायर रिनोवेट फ़ैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि उसने निकलने वाला धुआं दूर तक फैला था. सूचना पर कायथा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में रखे टायर व अन्य सामग्री जल गई है. घटनास्थल पर एसडीएम राजाराम करजरे मौजूद थे.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू (ETV Bharat)

बॉयलर फटने से फैक्ट्री में लगी आग

उज्जैन के घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यह टायर फैक्ट्री शब्बीर हुसैन नामक शख्स की है. इस फैक्ट्री में टायर से कलर बनाने का काम होता था. आग लगने से फैक्ट्री में रखे 10 टन टायर और मशीन जलकर खाक हो गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. आगजनी के चलते लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि काम के दौरान बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लगी थी. इस घटना में कुछ कर्मचारियों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लगने से 3 दुकानें राख, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

'सब्जी नहीं आग की मंडी' मेहगांव मंडी में चौथी बार लगी भीषण आग, 120 दुकानें जलकर खाक

आगजनी में लाखों रुपए का हुआ नुकसान

घटिया तहसील क्षेत्र की टायर फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि उससे निकलने वाला धुआं दूर-दूर तक दिख रहा था. बताया जा रहा है कि टायर फैक्ट्री में बायलर का काम चल रहा था, जिसमें अचानक आग लग गई समय रहते सभी लोग बाहर आ गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी. आगजनी के दौरान हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.