उज्जैन। रविवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक महाकाल लोक कंट्रोल रूम में आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत में सबसे पहले आगजनी की घटना में पुजारी सेवक सत्यनारायण सोनी की मृत्यु होने पर एक मिनट मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सत्यनारायण सोनी की धर्मपत्नी को 4 लाख रु की सहायता राशि दी. वहीं इस इस बैठक में महाकाल परिसर में चिकित्सालय बनाने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.
स्थापित किया जाएगा 10 बेड का चिकित्सालय
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार के लिए फेसेलिटी सेंटर-1 में संचालित चिकित्सालय को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मानसरोवर भवन में सत्कार कक्ष के सम्मुख स्थापित हॉल में 10 बेड का चिकित्सालय स्थापित किए जाएगा. श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाने वाले नवीन लड्डू प्रसाद प्रीमियम हार्ड बोर्ड पैकिंग बॉक्स व सीसीटीवी कैमरे किराए पर लगाए जाने के लिए आचार संहिता के बाद नई निविदा जारी करने का फैसला लिया गया.
एस.ओ.पी. बनाए जाने के दिए गए निर्देश
इस बैठक के दौरान जिला कलेक्टर और महाकाल मंदिर के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्षभर आयोजित किए जाने वाले विशेष पर्वों के संबंध में एस.ओ.पी. यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. यह एस.ओ.पी. मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम
प्रबंध समिति की बैठक में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन और श्री महाकाल महालोक के भ्रमण में आने वाले वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम किए जाने पर फैसले लिए गए. इसके तहत नीलकण्ठ पथ, त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार से श्री महाकालेश्वर में प्रवेश के दौरान निर्धारित द्वार तक आने के स्थानों पर प्रतिक्षालय व ई-कार्ट चलाए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही गर्मी को देखते हुए मंदिर में आने वाले मार्ग पर मजबूत शेड व जूट की मैट बिछाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें: महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब 3 माह पहले हो सकेगी भस्मआरती की बुकिंग, ये है प्रोसेस उज्जैन में परिवार करता है चूड़ियों का व्यवसाय, बेटी ने श्रृंगार प्रसाधन पर कर डाली पीएचडी |
सौमिक सुवृष्टि कार्यक्रम का होगा आयोजन
आपको बता दें कि समिति के द्वारा जनकल्याण के लिए सौमिक सुवृष्टि कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन 4 मई 2024 से 9 मई 2024 तक श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में किया जाएगा. उक्त सौमिक सुवृष्टि कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरूद्र, महारूद्र अभिषेक किया जाएगा. इसमें खर्च होने वाली राशि मंदिर कोष से दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जाती हैं. इससे पहले भी उत्तम जल वृष्टि के लिए पर्जन्य अनुष्ठान के आयोजन किए गए हैं.