उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश की जनता को जागरूक किया जा रहा है. उज्जैन की रहने वाली प्रियंका शिवहरे ने ऐसे ही एक स्टार्टअप की शुरुआत 15 हजार से की थी. इस काम से अब स्टार्टअप की टीम 50 हजार रुपये महीने कमा रही है. उज्जैन में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु इस वेबसाइट के माध्यम से भी पूजा करवा सकते हैं. वहीं जो लोग यहां आकर पूजा नहीं करवा सकते वह लोग घर बैठे भी पंडित जी वेबसाइट के माध्यम से पूजा की बुकिंग करवाकर पूजा करवा सकते हैं.
2019 में शुरू की थी वेबसाइट
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली प्रियंका शिवहरे की शादी उज्जैन में हुई है. प्रियंका के दिमाग में एक उपाय आया कि क्यों ना देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे ही पूजा पाठ का लाभ मिल सके. उसके लिए उन्होंने 2019 में एक वेबसाइट बनवाई. मात्र 15 हजार रुपए से स्टार्टअप शुरू किया था. 25 से ज्यादा पूजन करवाने के लिए शहर के 20 पंडितो को इस वेबसाइट से जोड़ा गया है. तीन वर्ष बाद अब प्रियंका की कमाई 50 हजार रुपए माह हो चुकी है. वहीं इस वेबसाइट को संचालित करने के लिए अब चार लोगों की टीम बना ली है. जिसमें सभी की अपनी-अपनी भूमिका है.
ये भी पढ़ें: रोजगार मेले में पीएम मोदी बोले- आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है |
जल्द दूसरे शहरों के पंडितों को जोड़ेंगी
उज्जैन में हुई रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव के दूसरे दिन समापन सत्र में MSME के सचिव पी नरहरि ने अपने भाषण के दौरान उज्जैन के इस पंडित जी स्टार्टअप का जिक्र किया था. वहीं अब उज्जैन के रिस्पॉन्स को देखकर जल्द ही प्रियंका अब वाराणासी, गया,नासिक जैसे शहरों के पंडित पुजारियों को इस वेबसाइट से जोड़ेंगी. जल्द ही हम वहां भी पूजन पाठ करवाने का काम शुरू कर देंगे ताकि लोगों को घर बैठे ही पूजन पाठ जैसी सुविधा मिल सके. जिसमें श्रद्धालु मंगल दोष, कालसर्प दोष, महामृत्युंजय मंत्र का जाप, रुद्राभिषेक से लेकर तमाम पूजन पाठ कर सकेंगे.