ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का तीसरा दिन, भगवान महाकाल ने घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन - Mahakal Darshan Form Of ghataatop

Ujjain Mahakal Mandir : महाकालेश्वर मंदिर में 9 दिनों तक चलने वाली शिव नवरात्रि के तीसरे दिन बाबा महाकाल ने घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. बाबा महाकाल का नीले रंग के वस्त्रों के साथ विशेष श्रृंगार हुआ.

Shivnavratri 3rd Day
महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का तीसरा दिन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:16 PM IST

भगवान महाकाल ने तीसरे दिन घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन

उज्जैन। भगवान शिव की पूजा-आराधना और विशेष कृपा पाने के लिए श्रावण माह, प्रदोष व्रत, सोमवार, प्रति माह की शिवरात्रि और महाशिवरात्रि महापर्व का विशेष महत्व होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. जो इस साल 08 मार्च शुक्रवार को है. श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि के तीसरे दिन सायं पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर ने घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये. इसके पहले सुबह पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्रा‍हम्‍णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया. संध्या पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नीले रंग के वस्त्र धारण करवाये गये. इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, नागकुण्डल, मुण्ड माला एवं फलों की माला से घटाटोप स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया.

Ujjain Mahakal Mandir
बाबा महाकाल के दरबार में नंदी का भी हुआ श्रृंगार

महाकाल मंदिर प्रांगण में नारदीय कीर्तन

देवर्षि नारदजी खड़े होकर करतल ध्वनि और वीणा के साथ हरि नाम कीर्तन करते हैं, इसलिए कीर्तन की इस पद्धति को नारदीय कीर्तन कहा जाता है. महाकालेश्वर मंदिर में यह परंपरा विगत 115 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है. श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रागंण में शिव नवरात्रि पर साल 1909 से कानडकर परिवार, इन्दौर द्वारा वंशपरम्परानुगत हरिकीर्तन की सेवा दी जा रही है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कथारत्न हरि भक्त परायण पं. रमेश कानडकर के शिव कथा व हरि कीर्तन का आयोजन शाम 04:30 से 06 बजे तक मन्दिर परिसर मे नवग्रह मन्दिर के पास चल रहा है. शनिवार को पं. कानडकर ने कथा में चित्रसेन गंधर्व के चरित्र का वर्णन किया जिसमें भक्त और भगवान के युद्ध के बारे में बताया.

मंदिर में आकर्षक सजावट

महाकाल मंदिर में उत्सव के दौरान सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र में आकर्षक बिजली और पुष्प सज्जा की गई है. शिव नवरात्रि उत्सव के दौरान बाबा महाकाल के दिव्य व अलौकिक दर्शनों के बाद श्रद्धालु आत्मिक शांति और आनंद का अनुभव करते हैं. भगवान श्री महाकालेश्वर जी के इस अलौकिक दर्शन का पुण्य लाभ श्रद्धालुओं को रात्रि होने वाली शयन आरती तक प्राप्त होता है. 03 मार्च को चौथे दिन भगवान श्री महाकालेश्वर छबीना स्वरूप में दर्शन देंगे.

ये भी पढ़ें:

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का पहला दिन, भगवान महाकाल का चंदन और भांग से विशेष श्रृंगार

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का दूसरा दिन, भगवान महाकाल ने शेषनाग के रूप में भक्तों को दिए दर्शन

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत, 9 दिनों तक महाकाल इन स्वरूपों में देंगे दर्शन

महाकाल इन रूपों में दे रहे दर्शन

• 29 फरवरी : चंदन, भांग श्रृंगार
• 1 मार्च : शेषनाग श्रृंगार
• 2 मार्च : घटाटोप श्रृंगार
• 3 मार्च: छबीना श्रृंगार
• 4 मार्च: होलकर श्रृंगार
• 5 मार्च : मनमहेश श्रृंगार
• 6 मार्च: उमा महेश श्रृंगार
• 7 मार्च: शिव तांडव श्रृंगार
• 8 मार्च : सप्तधान का मुखौटा

भगवान महाकाल ने तीसरे दिन घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन

उज्जैन। भगवान शिव की पूजा-आराधना और विशेष कृपा पाने के लिए श्रावण माह, प्रदोष व्रत, सोमवार, प्रति माह की शिवरात्रि और महाशिवरात्रि महापर्व का विशेष महत्व होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. जो इस साल 08 मार्च शुक्रवार को है. श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि के तीसरे दिन सायं पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर ने घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये. इसके पहले सुबह पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्रा‍हम्‍णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया. संध्या पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नीले रंग के वस्त्र धारण करवाये गये. इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, नागकुण्डल, मुण्ड माला एवं फलों की माला से घटाटोप स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया.

Ujjain Mahakal Mandir
बाबा महाकाल के दरबार में नंदी का भी हुआ श्रृंगार

महाकाल मंदिर प्रांगण में नारदीय कीर्तन

देवर्षि नारदजी खड़े होकर करतल ध्वनि और वीणा के साथ हरि नाम कीर्तन करते हैं, इसलिए कीर्तन की इस पद्धति को नारदीय कीर्तन कहा जाता है. महाकालेश्वर मंदिर में यह परंपरा विगत 115 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है. श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रागंण में शिव नवरात्रि पर साल 1909 से कानडकर परिवार, इन्दौर द्वारा वंशपरम्परानुगत हरिकीर्तन की सेवा दी जा रही है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कथारत्न हरि भक्त परायण पं. रमेश कानडकर के शिव कथा व हरि कीर्तन का आयोजन शाम 04:30 से 06 बजे तक मन्दिर परिसर मे नवग्रह मन्दिर के पास चल रहा है. शनिवार को पं. कानडकर ने कथा में चित्रसेन गंधर्व के चरित्र का वर्णन किया जिसमें भक्त और भगवान के युद्ध के बारे में बताया.

मंदिर में आकर्षक सजावट

महाकाल मंदिर में उत्सव के दौरान सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र में आकर्षक बिजली और पुष्प सज्जा की गई है. शिव नवरात्रि उत्सव के दौरान बाबा महाकाल के दिव्य व अलौकिक दर्शनों के बाद श्रद्धालु आत्मिक शांति और आनंद का अनुभव करते हैं. भगवान श्री महाकालेश्वर जी के इस अलौकिक दर्शन का पुण्य लाभ श्रद्धालुओं को रात्रि होने वाली शयन आरती तक प्राप्त होता है. 03 मार्च को चौथे दिन भगवान श्री महाकालेश्वर छबीना स्वरूप में दर्शन देंगे.

ये भी पढ़ें:

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का पहला दिन, भगवान महाकाल का चंदन और भांग से विशेष श्रृंगार

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का दूसरा दिन, भगवान महाकाल ने शेषनाग के रूप में भक्तों को दिए दर्शन

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत, 9 दिनों तक महाकाल इन स्वरूपों में देंगे दर्शन

महाकाल इन रूपों में दे रहे दर्शन

• 29 फरवरी : चंदन, भांग श्रृंगार
• 1 मार्च : शेषनाग श्रृंगार
• 2 मार्च : घटाटोप श्रृंगार
• 3 मार्च: छबीना श्रृंगार
• 4 मार्च: होलकर श्रृंगार
• 5 मार्च : मनमहेश श्रृंगार
• 6 मार्च: उमा महेश श्रृंगार
• 7 मार्च: शिव तांडव श्रृंगार
• 8 मार्च : सप्तधान का मुखौटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.